Advertisement
trendingPhotos2494672
photoDetails1hindi

₹3.53 के इस छुटकू शेयर ने एक दिन में बना दिया करोड़पति, MRF को पछाड़ बना देश का सबसे महंगा शेयर

India Costliest Share: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को बेहतर रिटर्न की उम्मीद रहती है. अधिकांश लोग इसी आस से शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं जल्दी से पैसा डबल हो जाएगा. हालांकि बाजार में जोखिम भी उतना ही है. बाजार में ऐसे-ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों के लिए धन कुबेर साबित होती है.

एक दिन में करोड़पति बनाने वाला शेयर

1/5
 एक दिन में करोड़पति बनाने वाला शेयर

Elcid Investment Share: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को बेहतर रिटर्न की उम्मीद रहती है. अधिकांश लोग इसी आस से शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं जल्दी से पैसा डबल हो जाएगा. हालांकि बाजार में जोखिम भी उतना ही है. बाजार में ऐसे-ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों के लिए धन कुबेर साबित होती है. अगर सबसे महंगे शेयर की बात हो तो सबकी जुंबा पर एक ही नाम याद आता है  मद्रास रबड फैक्‍ट्री लिमिटेड (MRF Ltd), लेकिन अब ये खिताब एमआरएफ से खिसक गया है.  

भारत का सबसे महंगा शेयर

2/5
  भारत का सबसे महंगा शेयर

हाल ही में एक शेयर से एमआरएफ से सबसे महंगे शेयर का खिताब का ताज छीन लिया है. इस शेयर का कमाल देखिए कि महज एक ही दिन में इस शेयर ने  66,92,535 फीसदी रिटर्न देकर इतिहास रच दिया. एनबीएफसी कंपनी एल्सिड इनवेस्‍टमेंट (Elcid Investments) टायर कंपनी एमआरएफ को पछाड़कर देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है. इस छोटी सी कंपनी ने शेयर बाजार में बड़ा इतिहास रच दिया. सिर्फ 4 महीनों नें इस शेयर ने 200 रुपये लगाने वालों को भी करोड़पति बना दिया है.   

1 दिन में 66,926 फीसदी की छलांग

3/5
 1 दिन में  66,926 फीसदी की छलांग

 

 

 स्मॉलकैप कंपनी  एल्सिड इनवेस्‍टमेंट (Elcid Investments) की कीमत 21 जून को सिर्फ 3.53 रुपये था. जबकि 29 अक्टूबर को बीएसई पर जब इस शेयर की ट्रेडिंग बंद हुई तो उसकी कीमत  2.36 लाख रुपये पर पहुंच गई. 30 अक्टूबर को खबर लिखे जाने तक यह शेयर +11250 रुपये की तेजी के साथ 236250.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  एक एक साल के रिटर्न को देखें तो इस शेयर ने एक साल में निवेशकों के पैसों को 7010285 फीसदी बढ़ा दिया है. यानी एक साल पहले अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आप उस शेयर की वैल्यू 701 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.   

क्‍यों आई इतनी तेजी

4/5
 क्‍यों आई इतनी तेजी

Elcid Investments ने अपने निवेशकों को रातों रात लखपति बना दिया. 3 रुपये वाले इस छुटकू शेयर ने महज एक दिन में ही पैसे को लाखों में कंवर्ट कर दिया. इस तेजी को लेकर हर कोई हैरान है. एक ही दिन में इस तरह की बपंर तेजी के बारे में न तो लोगों ने कभी सुना या कबी देखा है. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. आपको बता दें कि शेयर बाजार में ये अनोखी घटना निवेशकों की खरीदारी की बदौलत नहीं बल्कि स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई की ओर से इंवेस्टर होल्डिंग कंपनियों में प्राइस डिस्कवरी  की वजह से हुई है. प्राइस डिस्कवरी के लिए बीएसई की ओर से स्पेशल कॉल ऑक्शन किए गए .  गहराई से समझे तो इस तेजी के पीछे दो कारण है. पहली वजह होल्डिंग कंपनियों के प्राइस डिस्कवरी यानी सही प्राइस निकालने के लिए BSE ऑक्शन है. प्राइस डिस्कवरी के लिए 28 अक्टूबर को बीएसई ने होल्डिंग कंपनियों का ऑक्शन शुरू किया था. इस प्राइस डिस्कवरी के चलते कंपनी के शेयर एक ही झटके में 3 रुपये से चढ़कर 2.25 लाख रुपये पर पहुंच गया. 29 अक्‍टूबर को कंपनी को दोबारा बीएसई पर लिस्‍ट कराया, जिससे मार्केट कैप बढ़कर 4,725 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने यह लिस्टिंग स्‍पेशल कॉल ऑक्‍शन के जरिये की.

क्‍या करती है कंपनी

5/5
 क्‍या करती है कंपनी

 

 इस कंपनी के पास एशियन पेंट लिमिटेड में 2.95 फीसदी की हिस्‍सेदारी है, जिसकी कीमत 8,500 करोड़ रुपये के करीब है. इस वैल्यू का असर कंपनी के शेयरों पर दिखा. कंपनी के जबरदस्त वैल्यूएशन के चलते कंपनी के शेयर एकाएक उछल गए.  आम तौर  शेयर 5, 10, 15 या 20 फीसदी उछलते हैं, लेकिन स्पेशल ऑक्शन के दौरान कोई लिमिट नहीं रहती है. Elcid Investments का काम लोगों के पैसों का निवेश करना है. कंपनी मुख्य तौर पर शेयर, डिबेंचर और म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगाती है. कंपनी की दो सब्सिडियरीज मूराहार इनवेस्‍टमेंट एंड ट्रेडिंग और सुप्‍तासवर इनवेस्‍टमेंट एंड ट्रेडिंग शेयरों में निवेश का काम करती है.  आरबीआई के पास कंपनी इंवेस्टमेंट कंपनी कैटेगरी में रजिस्टर्ड एनबीएफसी के तौर पर है. कंपनी में एशियन पैंट्स जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों का बंपर निवेश है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़