Avneet Kaur Diwali Party Look: 23 साल की अवनीत कौर जब भी किसी पार्टी में जाती है तो मिनटों में सारी लाइमसाइट चुरा ले जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अंशुल गर्ग की दिवाली पार्टी में अपने किलर लुक से ऐसा बम फोड़ा कि हर कोई उनके लुक का दीवाना हो गया. इंडो वेस्टर्न ड्रेस और उस पर जबरदस्त लुक में सारी हसीनाओं को ये कम उम्र की हसीना फीका कर गईं. तस्वीरों में देखिए अवनीत ने इस पार्टी में अपने हुस्न का जलवा कैसे बिखेरा.
अंशुल गर्ग की पार्टी में 23 साल की अवनीत ने ऐसा धमाका किया कि उनका लुक पलक झपकते ही वायरल हो गया. इंडो वेस्टर्न ड्रेस और उस पर मिलियन डॉलर की स्माइल से फैंस के चुटकियों में होश उड़ा गईं.
इस मौके पर अवनीत ने डॉर्क नीले रंग की स्कर्ट पहनी. ये स्कर्ट हाई थाई स्लिट है. एक्ट्रेस जैसे ही रेड कार्पेट पर आईं तो लोगों क बेचैन कर गईं.
अपनी इस स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने फ्रंट साइड से थोड़ी ओपन चोली पहनी. ये चोली लेंथ में काफी छोटी भी है. इसके साथ ही कंधे से खिसकाकर दुपट्टा डाला.
अपने लुक को पूरा करने के लिए अवनीत ने सटल मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक लगाई. इसके साथ ही ओपन हेयर करके गले में पतला सा नेकलेक पहना और हाई हील्स भी कैरी की.
अवनीत इस किलर ड्रेस को पहनकर जैसे ही रेड कार्पेट पर आईं तो फैंस के बेचैन कर गई. जिसके बाद ये फोटोज सोशल मीडिया पर बवाल मचा गईं. आपको बता दें, अवनीत कौर आखिरी बार 'लव की अरेंज मैरिज' फिल्म में नजर आई थीं. इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आई थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़