Guess This Actress: कुछ हीरोइनें ऐसी होती हैं जो बॉलीवुड में आते ही छा जाती हैं. तो कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें सालों साल काम करने के बाद भी वो नेम फेम नहीं मिलता जिसकी तलाश में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन आज हम आपको 28 साल की ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिनकी तीन फिल्मों ने बॉलीवुड की सारी हीरोइनों को पछाड़ दिया. यहां तक कि इन्हें 'नेशनल क्रश' का तमगा भी मिल चुका है. चलिए आपको इस हसीना के बारे में बताते हैं.
साउथ की इस हसीना ने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी तो उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि दो फिल्में उन्हें नंबर 1 बना देगीं. लेकिन वो कहते हैं ना टैलेंट किसी भी सीमा को पार कर जाता है. ऐसा ही कुछ इस 28 साल की खूबसूरत हसीना के साथ हुआ.
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना हैं. रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म Kirik Party से की थी. ये फिल्म 2016 में आई थी. इसके बाद वो लगातार कन्नड़, तेलुगू तमिल फिल्मों में आने लगीं.
लेकिन साल 2022 से 2024 के बीच रश्मिका की जो भी हिंदी फिल्में आईं उसने बॉलीवुड की क्वीन बना दिया. जिसमें पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ आई 'गुड बॉय' 2022 में आई थी. इसके बाद 'मिशन मजनू' 2023 में और इसी साल एनिमल रिलीज हुई.
इन तीन फिल्मों में से रणबीर कपूर के साथ आई 'एनिमल' ने ग्लोबली 900 करोड़ की कमाई की. इसके बाद 'पुष्पा 2' रिलीज हुई. वैसे तो ये फिल्म तेलुगू थी. जिसे हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया. जिसने दुनियाभर में 1750 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं, विक्की कौशल और रश्मिका की हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' भी आते ही हर जगह छाई हुई है. इस फिल्म ने अभी तक 188.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की रफ्तार देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कमाई के मामले में काफी आगे जाएगी.
रश्मिका की इन सभी फिल्मों को मिलाकर आंकड़ा 3000 करोड़ से भी ज्यादा है. खास बात है कि रश्मिका 'छावा' के बाद अब सलमान खान संग रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम 'सिकंदर' है. इस फिल्म से भी काफी उम्मीदे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़