MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है. अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
पश्चिमी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के 28 जिलों में तापमान बढ़ने के आसार हैं. 12-14 फरवरी को बादल छा सकते हैं और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 20 फरवरी के बाद ठंड का असर कम हो जाएगा. प्रदेश में ठंडे दिन और शुष्क मौसम रहने के आसार हैं.
पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के 28 जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 10 दिनों में पचमढ़ी, इंदौर और नर्मदापुरम में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 12 से 14 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं. 20 फरवरी के बाद दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड कम होगी.
मौसम विभाग के अनुसार आज रायसेन, राजगढ़, शाजापुर में ठंडा दिन रह सकता है और प्रदेश के अन्य सभी जिलों का मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि शहडोल, राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, छतरपुर, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, ग्वालियर, सीहोर, नीमच, रायसेन, सतना, जबलपुर, गुना, सीधी, दमोह, रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम और निवाड़ी में ठंड रह सकती है.
तापमान की बात करें तो राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, ग्वालियर में 10 और पंचमढ़ी में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बाकी सभी जिलों में तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
हालांकि कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. मध्य प्रदेश का सबसे गर्म जिला रतलाम रहा. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, उज्जैन, सिवनी मालवा, मंडला, सागर, सतना, उमरिया, दमोह में मौसम गर्म रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़