Advertisement
trendingPhotos2568255
photoDetails1hindi

2024 की वो फिल्में.. जिन्होंने कम बजट में बॉक्स ऑफिस पर जमकर काटा बवाल, की रिकॉर्डतोड़ कमाई; OTT पर भी खूब हुईं ट्रेंड

Year Ender 2024: ये साल 2024 भी सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें वो फिल्में भी शामिल है, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसके साथ ही इनमें उन फिल्मों का नाम भी शामिल है, जिनका बजट इतना छोटा था कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस उससे कई गुण ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीता. क्या आपने ये फिल्में देखी हैं?

हनुमान

1/5
हनुमान

साथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' इस साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल की शुरुआत 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 301 से 350 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कहानी एक हनुमंत नाम के लड़के के ईद-गिर्द घूमती है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिलती है. दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी. 

किल

2/5
किल

निखिल नागेश भट के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'किल' इस साल 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया, तान्या मानिकतला और अभिषेक चौहान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक कमांडो पर आधारित है. फिल्म में कई धामकेदार एक्शन सीन और खून खराबा दिखाया गदया है. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को काफी पसंद किया गया.

लापता लेडीज

3/5
लापता लेडीज

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी और उनकी एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' 1 मार्च, 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 4-5 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 25.26 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म को ओटीटी पर भी काफी प्यार मिला. हालांकि, ये ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो चुकी है

मंजुम्मेल बॉयज

4/5
मंजुम्मेल बॉयज

'मंजुम्मेल बॉयज' का डायरेक्शन चिदंबरम ने किया था. फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेन्सन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी 2006 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 7 दोस्तों का एक ग्रुप ट्रिप पर जाता है और गुना केव्स में फंस जाता है. विकिपीडिया के मुताबिक, इसका बजट 20 करोड़ था और इसने 200 करोड़ रुपये के करीब कमाई की थी. 

मुंज्या

5/5
मुंज्या

इस साल कई हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई, जिनमें से एक 'मुंज्या' भी थी. ये फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था, जिसने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में शानदार कॉमेडी के साथ-साथ जबरदस्त हॉरर भी देखने को मिला था, जो दर्शकों को मजेदार लगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़