सर्दियों का मौसम आ गया है. ऐसे में अगर आप भी नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पहले कुछ बातों को जान लेना बेहद जरूरी है. वरना आपका पैसा बर्बाद हो सकता है.
Gas Geyser Vs Electric Geyser: अब लगातार ठंड बढ़ने लगी है. इस मौसम में सभी ठंडे पानी से नहाना नहीं चाहते. ऐसे में अगर आप नया गीजर खरीदना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
घरों में आमतौर पर गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. दोनों ही प्रकार के गीजर गर्म पानी देने का काम करते हैं, लेकिन कौन-सा गीजर ज्यादा किफायती है, ये कई बातों पर निर्भर करता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान.
गैस गीजर तेजी से पानी गर्म करते हैं, जिससे तुरंत गर्म पानी मिलता है. एलपीजी गैस इस्तेमाल करने पर गैस गीजर का संचालन इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में सस्ता हो सकता है.
बिजली कटौती के दौरान भी गैस गीजर का इस्तेमाल संभव है. उन्हें संचालित करने के लिए बिजली की जरुरत नहीं होती है. अगर आपके पास स्टैंडिंग पायलट वाला पारंपरिक गैस गीजर है, तो बिजली कटौती के दौरान भी गर्म पानी मिलता रहेगा.
गैस गीजर से गैस लीक होने का खतरा रहता है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं. इसमें गैस पाइपलाइन की जरुरत होती है, जिससे खर्च बढ़ सकता है. इसे साफ करना और रेगुलर जांच कराना भी बेहद जरूरी है.
इलेक्ट्रिक गीजर में गैस लीक का खतरा नहीं होता, जिससे ये सेफ अल्टरनेटिव बन जाता है. इलेक्ट्रिक गीजर को इंस्टॉल करना आसान और कनविनिएंट होता है. इलेक्ट्रिक गीजर में स्टोरेज टाइप उपलब्ध होते हैं, जो आप अपने इस्तेमाल के हिसाब से चुन सकते हैं.
इलेक्ट्रिक गीजर से कई नुकसान भी हैं. स्टोरेज वाइज इलेक्ट्रिक गीजर से पानी गर्म करने में ज्यादा समय लग सकता है. इसमें ज्यादा बिजली खपत होते हैं, जिससे आपका बिजली बिल बढ़ सकता है. बिजली कटौती के दौरान ये काम नहीं करता.
अगर आपको जल्दी पानी गर्म करना है और बिजली कटौती की समस्या रहती है, तो आपके लिए गैस गीजर बेहतर हो सकता है. वहीं, आप अगर पानी गर्म करने के लिए सेफ ऑप्शन चाहिए तो आप इलेक्ट्रिक गीजर चुन सकते हैं.
वैसे अगर आप ज्यादा किफायती ऑप्शन देख रहे हैं तो आपके लिए गैस गीजर बेस्ट ऑप्शन है. वहीं, अगर आपको ज्यादा गर्म पानी की जरूरत होती है, तो स्टोरेज टाइप गीजर बेस्ट रहेगा. इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही आप गीजर खरीदें.