Best Thriller Series: अगर आपको 'दृश्यम' और 'बदला' पसंद आई थी तो आप इस थ्रिलर सीरीज के फैन हो जाएंगे. आज what to watch सीरीज में ऐसी कहानी बताएंगे जो साउथ की एक नंबर फाड़ू सीरीज है. कहानी तो ऐसी ही जिसे देखने के बाद कातिल कौन है इसे पता लगाने में आपके दिमाग के सारे तार हिल जाएंगे. 7 एपिसोड की इस सीरीज में हर दूसरा सीन सस्पेंस से लबालब है जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि किस पर यकीन करें और किस पर नहीं. चलिए इस सीरीज के बारे में आपको बताते हैं.
इस 7 एपिसोड की सीरीज में 5 मिनट बाद से ही ट्विस्ट शुरू हो जाता है. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है कहानी में ऐसे ट्विस्ट आते जाते हैं कि आप उसकी कहानी में खुद को उलझा हुआ पाएंगे. खास बात है कि इस सीरीज में भले ही एक कहानी चल रही है लेकिन वो ऐसा सस्पेंस क्रिएट कर देगी कि आपकी आखिरी तक सच का पता नहीं लगा पाएंगे.
इस सीरीज का नाम 'वधुवू' है. जो एक तेलुगू थ्रिलर ड्रामा सीरीज है. इसे सहाना दत्ता ने लिखा है और डायरेक्शन की कमान Poluri Krishna ने संभाली है. ये सीरीज बंगाली सीरीज इंदू की रीमेक है. सीरीज में 'बालिका वधू' फेम अविका गौर लीड रोल में हैं. इसके अलावा नंदू हैं जिन्होंने अविका के पति का रोल प्ले किया है.
सीरीज की कहानी अविका की शादी से शुरू होती है. कहानी शुरू होने के 5 मिनट बाद ही ऐसा ट्विस्ट आ जाता है कि वो उसकी जिंदगी के लिए ग्रहण बन जाता है. इसके बाद उसकी फिर से शादी होती है और शादी के बाद जिस घर में जाती है वहां पर कुछ ऐसा होता है फिल्म की कहानी आपका दिमाग के पुर्जे ही खोलकर रख देगी.
कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है इसमें ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न आ जाते हैं कि वो आपके दिमाग को ब्लॉक कर देंगे. वो आखिर तक आप इस सस्पेंस थ्रिलर में ऐसे डूब जाएंगे कि आप खुद ही कहानी की उधेड़ बुन में खुद को डूबे पाएंगे. लेकिन आखिर इस कहानी में जो मर्डर होता है वो कौन कर रहा होता है उसका पता नहीं लगा पाएंगे.
ये साउथ की हिंदी डब 2023 की सीरीज है जिसे आप डिज्नी हॉस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरीज को imdb पर 6.2 की रेटिंग मिली है. तो अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो एक दम चिपक कर सीट पर बैठ जाइए क्योंकि ये आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं करेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़