Most Sinister Movie: आज हम आपको बॉलीवुड की उस खतरनाक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे बनाते वक्त कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. ये मूवी 1986 में रिलीज हुई थी. लेकिन खास बात है कि इसे थिएटर तक पहुंचने में पूरे 23 साल लग गए थे और कई लोगों की तब तक मौत हो गई थी.
इस फिल्म का प्रोडक्शन साल 1963 में शुरू हो गया था. लेकिन कई मुश्किलों की वजह से फिल्म को बनाने में देरी हुई. लिहाजा 23 साल बाद इसे बड़ी स्क्रीन पर 1986 में उतारा गया था. इस फिल्म का नाम 'लव एंड गॉड' है. हालांकि इसके किरदार इतने पॉपुलर हुए थे कि लोग इसे लैला मजनू के नाम से भी जानते हैं.
ये फिल्म अरेबिक लव स्टोरी लैला और मजनू पर बेस्ड थी. फिल्म में संजीव कुमार मजून बने थे तो वहीं लैला के किरदार में निम्मी थीं. वैसे तो इस फिल्म में संजीव कुमार नजर आए. लेकिन विकीपीडिया के मुताबिक उनसे पहले इस मूवी में गुरुदत्त लीड रोल में थे. लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो गुरुदत्त की मौत हो गई थी. जिसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी.
इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर के आसिफ में इसमें गुरुदत्त की जगह संजीव कुमार को कास्ट किया. इसके बाद 1970 में फिर से फिल्म का मूवी का प्रोडक्शन शुरू हुआ था.
लेकिन 9 मार्च 1971 को डायरेक्टर के आसिफ का निधन हो गया. लिहाजा फिल्म पर ब्रेक लग गया. इसके बाद के आसिफ की वाइफ अख्तर आसिफ ने निर्माता और निर्देशक के बोकाडिया की हेल्प लेकर इस अधूरी फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया.
जिसके बाद फिल्म पूरी हुई. इसके बाद 27 मई, 1986 को फिल्म रिलीज हुई. लेकिन रिलीज से पहले ही लीड एक्टर संजीव कुमार की मौत 1985 में हो गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़