In-Built Heater Jacket: देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में पारा काफी नीचे चला गया है. कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है तो कहीं ठंडी हवा चल रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय करते हैं. कुछ रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लकड़ी जलाकर आग तापते हैं. लेकिन, क्या हो अगर हम आपको एक ऐसी जैकेट के बारे में बताएं जिसमें पहले ही हीटर फिट हो. जी हां, आपने सही सुना. इस जैकेट की मदद से आपको सर्दी के मौसम में बिल्कुल भी ठंड महसूस नहीं होगी. आइए आपको इस जैकेट के बारे में बताते हैं.
ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, रूम हीटर को घर या ऑफिस में ही इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे अपने साथ लेकर नहीं जा सकते. ऐसे में जब आप बाहर जाते हैं तो आपको ठंड महसूस होती है.
ऐसे में आप ऐसी जैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें इन-बिल्ट हीटर लगा होता है. यानी कि जैकेट के अंदर ही हीटर लगा होता है. आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इस तरह की जैकेट्स खरीद सकते हैं.
इन-बिल्ट हीटर जैकेट एक ऐसी जैकेट होती है जो सर्दियों के मौसम में आपको गर्म रखने के लिए डिजाइन की जाती है. इस जैकेट में हीटिंग एलिमेंट्स लगाए जाते हैं जो बैटरी या पावर बैंक से चलते हैं. ये एलिमेंट्स जैकेट को अंदर से गर्म करते हैं, जिससे आपको पूरे दिन गर्म महसूस होता है.
यह जैकेट्स में आम जैकेट्स की तुलना में ज्यादा गर्म होती हैं. आप हीटिंग लेवल को अपनी पसंद के मुताबिक एडजस्ट भी कर सकते हैं. यह जैकेट्स पहनने में बहुत ही आरामदायक होती हैं. आजकल इन जैकेट्स को कई तरह के स्टाइल और डिजाइन में बनाया जाता है.
इन जैकेट्स में हीटिंग एलिमेंट्स लगा होता है जो बैटरी या पावर बैंक से जुड़े होता है. जब आप पावर ऑन करते हैं तो ये एलिमेंट्स गर्म हो जाता है और जैकेट को अंदर से गर्म करता है.
यह जैकेट्स दो तरह की होती हैं. पहली बैटरी से चलने वाली. इस तरह की जैकेट्स में एक रिचार्जेबल बैटरी होती है, जिसे आपको चार्ज करना होता है. जबकि दूसरी तरह की जैकेट्स में बैटरी अलग से लगाई जाती है.
इन-बिल्ट हीटर गर्म होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होती हैं. यह आपको गर्म रखने के साथ अच्छा लुक भी देती है. इन-बिल्ट हीटर जैकेट सर्दियों के मौसम में काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं.
जैकेट्स की पावर कैपेसिटी अलग-अलग होती है. एक बार चार्ज करके आप इन्हें 6 से 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. जैकेट्स की कीमत भी अलग-अलग होती है. यह आपको 4 से 10 हजार तक की रेंज में मि जाएंगी.
इन-बिल्ट हीटर जैकेट्स को आप ठंडी जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं आप इन्हें ट्रैवलिंग, स्कीइंग, माउंटेनियरिंग आदि के दौरान पहन सकते हैं. ऐसी जगहों पर यह जैकेट्स आपको ठंड से बचाने में मदद करेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़