South Suspense Movie: ओटीटी पर कंटेंट की भरमार होती है. ऐसे में क्या देखें क्या नहीं, ये भी बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में हम लाते हैं आपके लिए What to Watch सीरीज में एक फिल्म की डिटेल. जहां आपको इसकी कहानी, कास्ट से लेकर रिव्यू के बारे में बताया जाता है. साथ ही कहां देखें कैसे देखें ये भी साझा किया जाता है. तो चलिए आज बताते हैं एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जिसे आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं.
अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं. तो हम लाए हैं आपके लिए एक तगड़ी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म. जिसकी कहानी से लेकर एक्टिंग तक सबकुछ इतना बढ़िया है कि आपको एक बार तो जरूर इसे देखना चाहिए. तो चलिए आज की कड़ी में आपको कन्नड़ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म के बारे में बताते हैं.
इस फिल्म का नाम है 'तत्सम तद्भव'. जोकि एक कन्नड़ फिल्म है. 1 घंटा 55 मिनट की ये फिल्म यूए सर्टिफाय है. जिसमें कई कलाकार हैं. फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ये अमेजन प्राइम वीडियो के साथ साथ यूट्यूब पर भी मौजूद है जहां दर्शक इसे हिंदी में देख सकते हैं.
'तत्सम तद्भव' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे विशाल आत्रेय ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी है. फिल्म में लीड रोल में मेघना राज और प्रज्वल देवराज हैं. जबकि संगीत का जिम्मा वासुकी वैभव ने संभाला है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. अब ये ओटीटी पर भी उपलब्ध है. साल 2023 में ये टॉप 10 फिल्मों में से एक बताई गई थी.
'तत्सम तद्भव' की कहानी एक महिला के पति के लापता होने से शुरू होती है. लड़की पुलिस की मदद के लिए जाती है. लेकिन कई साल बीत जाने के बाद ये गुमशुदगी का मामला हत्या में बदल जाता है. फिर एक दिन हैरान करने वाला अपडेट सामने आता है कि उसी के घर में उसके पति की बॉडी ट्रंक में मिलती है.
फिर सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर किलर कौन है. अगर पत्नी ने खुद शिकायत दर्ज करवाई है, इतने सालों से ढूंढ रही है तो फिर कोई क्यों उसके पति को मारेगा और ट्रंक में शव छिपा देगा. ऐसे ही कई सस्पेंस एक के बाद एक सामने आते हैं. अगर आप भी इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म देखनी होगी.
फिल्म के रिव्यू की बात करें तो इसे आईएमडीबी ने 7.6 की रेटिंग दी है. तो कई मीडिया ने भी 3.5 और 4 की रेटिंग के साथ फिल्म को पसंद किया था. इसी तरह आईएमडीबी पर भी कई दर्शक इस फिल्म को शानदार बताते हैं. एक यूजर ने इसे बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बताया है तो एक ने लिखा कि थ्रिल के मामले में ये मूवी मस्त है. मतलब ये कि आप भी इसे एक बार जरूर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़