अगर आपको ओटीटी पर फिल्में देखना का शौक है, लेकिन ये समझ नहीं आता कि आखिर देखें क्या. तो हम What To Watch सीरीज में लाए हैं एक शानदार फिल्म, जहां थ्रिलर-सस्पेंस का ऐसा डोज मिलता है कि आप इस फिल्म के फैन हो जाएंगे. कहानी तो एक नंबर है ही साथ ही एक्टिंग से लेकर विजुअल भी कमाल के हैं. तो चलिए इस फिल्म के बारे में आपको बताते हैं.
वैसे तो ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है. मगर ये सुविधा के साथ साथ मुसीबत तब बन जाती है जब समझ नहीं आता कि आखिर ओटीटी पर देखें क्या. ऐसे में हम लाते हैं आपके लिए "What To Watch" सीरीज, जहां हम आपको एक फिल्म के बारे में बताते हैं. जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं. आज की इस कड़ी में हम लाए हैं साउथ की एक सस्पेंस-थ्रिलर से भरी साइंस फिक्शन फिल्म. तो चलिए इसके बारे में बताते हैं डिटेल.
इस फिल्म का नाम है 'चुरुली'. ये एक मलयालम फिल्म है जो कि साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म है. जो कि साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले केरल के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्व में रिलीज किया गया था और फिर ओटीटी पर. ये इ वीकेंड देखने के लिए अच्छी चॉइस हो सकती है. जहां विलेन आपको पक्का हैरान करके रख देगा.
'चुरुली' को लिजो जोस पेलिसरी ने डायरेक्ट किया है जबकि एस हरीश ने लिखा है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो विनय फोर्ट, चेम्बन विनोद जोस, जोजू जॉर्ज, सौबिन शाहिर से लेकर जाफर इडुक्की ने एक्ट किया है. इस फिल्म की मूल कहानी और केरेक्टर विनय थॉमस की लिखी किताब 'मुल्लारंजननम' की एक छोटी सी कहानी पर बनी है.
'चुरुली' एक गांव है. जिसमें दो अंडरकवर पुलिसवालों की स्टोरी को दिखाया जाता है. जहां एक क्रिमिनल को पकड़ने के लिए दोनों मुश्किलों का सामना करते हैं. इस रास्ते में ऐसे रहस्यों का सामना भी दोनों करते हैं कि दर्शकों के होश उड़ना लाजमी है. आपकी आंखें स्क्रीन की ओर तनी रहेगी, क्योंकि एक एक सीन आप ध्यान से देखेंगे, लेकिन ये अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर आगे क्या होने वाला है.
Churuli फिल्म की खासियत ये है कि इसे जल्लीकट्टू जैसी फेमस फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर Lijo Jose Pellissery ने बनाया है. जल्लीकट्टू ऑस्कर 2021 में के लिए नॉमिनेट हुई थी और इसकी काफी चर्चा भी रही थी. बिल्कुल वैसे ही लिजो ने चुरुली फिल्म को भी काफी सस्पेंस के साथ बनाया है.
'चुरुली' को अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये आपको सोनी लिव पर मिलेगी. खास बात ये है कि इसे आप हिंदी में भी यहां देख सकते हैं. 'चुरुली' देखने लायक है या नहीं, तो इसका जवाब है कि एक बार तो जरूर देखना बनती है. ये वैसी फिल्म है जिसे लेकर हर दर्शक के अपने इंटरप्रिटेशन रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़