Biggest Blockbuster Movie: आज हम आपको 18 साल पुरानी ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब तक की सबसे बड़ी हिट मूवी है. इस फिल्म के कई पार्ट आ चुके हैं और सभी ने छप्परफाड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया. लेकिन इस फिल्म को अकेला देखने की गलती बिल्कुल भी मत करना क्योंकि हो सकता है कि इसे देखने के बाद आपको रात में किसी के आसपास होने का एहसास हो. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि इस फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया गया है. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
1 घंटा 26 मिनट की ये फिल्म आज से करीबन 18 साल पहले रिलीज हुई थी. 2007 में आई इस फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आप खौफ में जीएगें. इस फिल्म में कुछ सीन्स इतने ज्यादा खतरनाक है कि आप रात में एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने के लिए भी सौ बार सोचेंगे.
इस अमेरिकन फिल्म का नाम 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' है. जो एक हॉरर फ्रैंचाइज मूवी है. इस फिल्म को ओरन पेली ने बनाया था. फिल्म के अभी तक सात पार्ट आ चुके हैं. इस सातों पार्ट में अलग-अलग कहानी दिखाई गई है जो आपको ऐसे-ऐसे खौफनाक मंजर दिखाएगी कि आप दिन में भी कांप जाएंगे.
पैरानॉर्मल एक्टिविटी के पहले पार्ट में एक कपल की कहानी. इन दोनों का नाम केटी और मीका है. दोनों कैलिफोर्निया के एक घर में नए-नए शिफ्ट हुए हैं. फिल्म में इन दोनों को अजीब सी चीजों का एहसास होता है. घर में हुई चीजों को रिकॉर्ड करने के लिए ये दोनों सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती जाती है कहानी और राज दोनों गहराता जाता है.
'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' के बाकी पार्टी की बात करें तो 2007 के बाद, 2010, 2011,2012,2014, 2015 और आखिरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. खास बात है. इस फिल्म का कुल बजट महज 6 लाख था. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के क्रू और चार कलाकारों को लेकर ये फिल्म बनी थी. जिस वजह से बजट लिमिटेड रहा.
वहीं इस फिल्म ने करीबन 800 करोड़ का कलेक्शन किया था. किसी भी हॉरर फिल्म से इतना कलेक्शन होना अपने आप में बड़ी बात है. वहीं, पूरे सीक्वेल की बात करें तो कुल 230 करोड़ में फिल्म बनीं और टोटल कलेक्शन 7320 करोड़ हुआ. लिहाजा, ये फिल्म दुनिया की मोस्ट प्रोफिटेबल हॉरर फिल्म बनीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़