Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया ये अपडेट
Advertisement
trendingNow11214957

Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया ये अपडेट

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर लेटाया है. उनके परिवार के सदस्य दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं.

Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया ये अपडेट

Pakistan Former President Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर लेटाया है. उनके परिवार के सदस्य दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं. कराची से हवाई रास्ते से दुबई पहुंच रहे हैं.

फेक न्यूज का बाजार गर्म

कई जगहों पर उनके निधन की खबरें चलने लगी थीं जिसके बाद मुशर्रफ की राजनीतिक पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज के द्वारा जानकारी दी है कि मुशर्रफ अलर्ट पर हैं और उनके बारे में फेक न्यूज न चलाई जाए.

मुशर्रफ ने कब किया शासन?

आपको बता दें कि 78 वर्षीय मुशर्रफ ने 2001 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था. मौजूदा समय में मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं. वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं.

कारगिल के लिए उन्हें ही ठहराया जाता है जिम्मेदार

मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. इससे पहले वो आर्मी चीफ भी रहे. भारत और पाकिस्तान के बीच हुई कारगिल की जंग के लिए मुशर्रफ को ही सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है. मुशर्रफ ही वो शख्स थे जिन्होंने नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था.

LIVE TV

Trending news