चलती-फिरती सोने की खदान: गोल्ड ड्रेस में लड़की ने मचाया तहलका, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
Advertisement
trendingNow12652301

चलती-फिरती सोने की खदान: गोल्ड ड्रेस में लड़की ने मचाया तहलका, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

Viral News: दुबई की एक ज्वेलरी शॉप ने सोने की कुर्ती बनाई है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर बहुत पसंद कर रहे हैं. इस खास कुर्ती के साथ एक क्राउन और एक बड़ा कंगन भी है, जिसे पहनने वाली बिल्कुल महारानी जैसी लगती है.

चलती-फिरती सोने की खदान: गोल्ड ड्रेस में लड़की ने मचाया तहलका, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

Dubai Viral News: क्या आपको सोने की ज्वेलरी का शौक है? दुनिया में कई लोग, चाहे महिला हों या पुरुष, सोने के गहनों का शौक रखते हैं. कुछ भारी गहने जैसे चेन और ब्रेसलेट पहनना पसंद करते हैं तो कुछ असामान्य डिजाइन की ज्वेलरी. दुबई में इस तरह का शौक काफी दिखता है. वहां की एक ज्वेलरी शॉप ने सोने की पूरी कुर्ती तैयार की है. इसे पहनकर महिलाएं अलग ही नजर आ सकती है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस लड़की ने सिर से लेकर पैर तक सोने से बनी अनोखी ड्रेस पहनी है. इसे देखकर लोग इसे "चलती-फिरती सोने की खदान" कह रहे हैं. गोल्डन ड्रेस में लदी यह लड़की न केवल खूबसूरत दिख रही है, बल्कि एक अनोखे अंदाज में अपनी शाही झलक भी बिखेर रही है.

 

 

 

यह गोल्डन ड्रेस असल में दुबई की एक ज्वेलरी शॉप का अनूठा प्रयोग है. इस दुकान ने ज्वेलरी के साथ एक कदम आगे बढ़ते हुए पूरी की पूरी सोने की कुर्ती तैयार की है. खास बात यह है कि यह सिर्फ कुर्ती तक सीमित नहीं है. इसके साथ एक शानदार सोने का क्राउन और कलाई से लेकर कोहनी तक एक बड़े कंगन जैसा गहना भी डिजाइन किया गया है. यह पूरा सेट पहनने के बाद मॉडल किसी पुराने समय की महारानी जैसी नजर आ रही है.

 

 

गोल्ड ड्रेस में लड़की ने मचाया तहलका

इस अनोखी गोल्डन ड्रेस का वजन और कीमत भी चर्चा का विषय बन गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ड्रेस और अन्य गहने पूरी तरह शुद्ध सोने से बने हैं. इस पर बारीक डिजाइन और शानदार कारीगरी की गई है, जो इसे और भी खास बनाती है. ज्वेलरी डिजाइनर्स ने बताया कि इस ड्रेस को बनाने में महीनों का समय और अत्यधिक मेहनत लगी.

 

 

यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं

जैसे ही इस ड्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए, लोगों ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. किसी ने लिखा, "ये लड़की नहीं, चलती-फिरती सोने की खदान है," तो किसी ने कहा, "इसे पहनकर बाजार जाओ तो पूरा सिक्योरिटी गार्ड लेकर जाना पड़ेगा." एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "लगता है महारानी एलिजाबेथ भी इसे देखकर जलने लगी होंगी."

Trending news