Viral; कैब ड्राइवर ने महिला से की अश्लील बातें, फिर कैमरे पर कैद की पूरी घटना, इंटरनेट पर मचा हंगामा
Advertisement
trendingNow12642899

Viral; कैब ड्राइवर ने महिला से की अश्लील बातें, फिर कैमरे पर कैद की पूरी घटना, इंटरनेट पर मचा हंगामा

cab Driver Viral Video:  दुबई के देइरा में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एनसा थॉमस के साथ कैब ड्राइवर ने यात्रा के दौरान अश्लील बातें कीं और उनके निजी जीवन, खासकर सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल पूछे. एनसा ने पूरी घटना कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे यह मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.

Viral; कैब ड्राइवर ने महिला से की अश्लील बातें, फिर कैमरे पर कैद की पूरी घटना, इंटरनेट पर मचा हंगामा

Dubai Viral Video: दुबई को दुनियाभर में अपने सख्त और कड़े कानूनों के लिए जाना जाता है. यह शहर अपनी सुरक्षा और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है, जहां कानून का पालन न करने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. सार्वजनिक स्थानों पर दुर्व्यवहार, अभद्रता, या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को लेकर दुबई प्रशासन बेहद सख्त है.

ऐसे में हाल ही में दुबई के देइरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एनसा थॉमस ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि उनका कैब का सफर बेहद असहज रहा. एनसा ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि कैब ड्राइवर ने उनसे उनके निजी जीवन, खासकर सेक्स लाइफ से जुड़े अश्लील और आपत्तिजनक सवाल पूछे. एनसा ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया.

ये भी पढे़ं..रशियन से भी ज्यादा खूबसूरत है इस राज्य की लड़कियां?

कैब ड्राइवर ने पुछा सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल

घटना के दौरान एनसा ने देखा कि ड्राइवर का व्यवहार अजीब है उसने उनसे पूछा कि क्या वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं और क्या वह रोजाना यौन संबंध बनाती हैं. इस तरह के निजी और असभ्य सवालों से एनसा असहज हो गईं. हालांकि, उन्होंने शांत रहते हुए उसे जवाब दिया और उसकी हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

ये भी पढे़ं..Viral News: 80 साल के बुजुर्ग ने की 23 साल की लड़की से शादी, लव स्टोरी ने मचाई सनसनी, सोशल मीडिया मचा हड़कंप!
 

कैब ड्राइवर ने महिला से की अश्लील बातें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एनसा ने ड्राइवर को जवाब देते हुए कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ यौन संबंध नहीं बनातीं. उन्होंने कहा, "मैं हर दिन ऐसा नहीं करती, मैं सिर्फ 'आई लव यू' कहती हूं और बात खत्म हो जाती है." लेकिन ड्राइवर ने फिर भी अपने सवालों को जारी रखा, जिससे एनसा की परेशानी और बढ़ गई.

घटना के बाद एनसा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने ड्राइवर के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की और बताया कि दुबई जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में भी महिलाओं को इस तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ सकता है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: Watch: बुजुर्ग मां के लिए बेटा बना 'श्रवण कुमार',  कंधे पर बैठाकर कराया कुंभ स्‍नान, देखें वीडियो
 

इंटरनेट पर मचा बवाल

कई लोगों ने ड्राइवर के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया और दुबई की कैब सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. वहीं, कुछ लोगों ने एनसा की तारीफ की कि उन्होंने इस घटना को उजागर किया और ड्राइवर की हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड किया. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर एक बार फिर से सवाल खड़ा करती है. एनसा थॉमस का यह कदम उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो इस तरह की घटनाओं का सामना करने के बावजूद चुप रहते हैं. उम्मीद है कि इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और उचित कार्रवाई करेगा.

Trending news