ये क्या..? बिल्ली ने पूरे प्लेन को किया हाइजैक, दो दिन तक डिले रही फ्लाइट, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow12644447

ये क्या..? बिल्ली ने पूरे प्लेन को किया हाइजैक, दो दिन तक डिले रही फ्लाइट, जानें क्या है मामला

Germany Viral Video: विमान हाईजैक की घटनाएं सुनते ही अक्सर दिमाग में खतरनाक तस्वीरें आती हैं. लेकिन यूरोप में हुई इस "हाईजैक" की कहानी कुछ अलग ही है. यहां एक बिल्ली की वजह से रयानएयर की फ्लाइट दो दिन तक लेट हो गई और यह सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे!

 

ये क्या..? बिल्ली ने पूरे प्लेन को किया हाइजैक, दो दिन तक डिले रही फ्लाइट, जानें क्या है मामला

Viral Video: रोम से जर्मनी जाने वाली रयानएयर फ्लाइट में एक मजेदार घटना सामने आई. प्लेन में अचानक एक बिल्ली घुस गई और बाहर जाने का नाम ही नहीं ले रही थी. इस वजह से फ्लाइट दो दिन तक उड़ान नहीं भर सकी, जिससे यात्रियों को यह किसी "हाईजैक" जैसा लगने लगा.

 

यह घटना पिछले हफ्ते हुई, जब बोइंग 737 जर्मनी के लिए उड़ने वाला था. तभी क्रू मेंबर्स को प्लेन के अंदर "म्याऊं-म्याऊं" की आवाज सुनाई दी. आवाज का सोर्स ढूंढने के लिए मेंटेनेंस टीम ने फ्लाइट के कई पैनल तक हटा दिए. आखिरकार उन्होंने प्लेन के इलेक्ट्रिकल बे एरिया में बिल्ली को छिपा हुआ पाया. उसे बाहर निकालना इतना आसान नहीं था और इस काम में क्रू मेंबर्स की खूब मेहनत लगी.

बिल्ली ने पूरे प्लेन को किया हाइजैक

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ली को पकड़ने के लिए क्रू-मेंबर्स ने केबिन में मानो "टॉम एंड जैरी" का खेल शुरू कर दिया. लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद बिल्ली पकड़ में नहीं आई और फिर से वहीं जाकर छिप गई, जहां पहले छिपी हुई थी.

 

इस वजह से फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से कैंसिल करना पड़ा. अगले दो दिनों तक क्रू-मेंबर्स ने बिल्ली पर नजर रखने के लिए प्लेन के कई पैनल तक हटा दिए, लेकिन वह कभी एक हिस्से में तो कभी दूसरे हिस्से में घूमती रही, जिससे उसे पकड़ पाना नामुमकिन हो गया. एयरपोर्ट स्टाफ को इस बात की चिंता भी थी कि अगर बिल्ली प्लेन के किसी हिस्से में फंस गई तो उसकी मौत हो सकती है. आखिरकार दो दिन बाद बिल्ली ने खुद ही अपनी मर्जी से प्लेन छोड़ दिया और तब जाकर यह "कैट ड्रामा" खत्म हुआ.

दो दिन तक डिले रही फ्लाइट

आखिरकार, बिल्ली ने एक खुले गेट के जरिए सीढ़ियों से नीचे उतरकर रनवे पर कदम रखा जैसे कुछ हुआ ही न हो. उसकी इस हरकत ने दो दिन तक यात्रियों को इंतजार करवाया. कई लोगों का मानना था कि बिल्ली को बचाने के लिए किए गए ये सारे प्रयास जरूरत से ज्यादा थे. लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगर बिल्ली 30 हजार फीट की ऊंचाई पर प्लेन में ही रहती, तो बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती थीं. एयरलाइन कंपनी को भी इस घटना से हजारों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा. यात्रियों को दो दिन की देरी झेलनी पड़ी, जबकि बिल्ली आराम से अपनी मर्जी से बाहर निकल आई.

Trending news