Viral Video : केहू ना रोक पाई, जा झार के... पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बैटिंग पर ऐसी कमेंट्री सुनकर झूम जाएंगे
Advertisement
trendingNow12658271

Viral Video : केहू ना रोक पाई, जा झार के... पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बैटिंग पर ऐसी कमेंट्री सुनकर झूम जाएंगे

Viral Video : 23 फरवरी को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान भोजपुरी कमेंट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी. खासकर विराट कोहली के शतक से पहले कमेंट्रेटर की उत्साही प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

Viral Video

Viral Video : भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया. जिसमें भातर ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान की इस करारी हार के बीच भोजपुरी कमेंट्री की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो क्विप में कमेंट्रेटर विटाट कोहली के शतक से पहले खासे उत्साहित दिख रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वायरल हो रहा है.

क्या है भोजपुरी कमेंट्री की वायरल क्लिप में?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वायरल हो रही क्विप में कमेंट्रेटर बोल रहे हैं  - "आज चर्चा होई कोहली के, बार-बार होई. हां, कहां, कहां, कहां? नरइटी फाड़ा, कुछू ना भेटाई तोखे. शतक से पहिले विराट कोहली भइया नाइ रुकिहैं. हमार बात सुन ल्या, भोजपुरिया कमेंट्री से सीधे दुबई तक पहुंचै चाही हमार बात. बीच में ना रुके. शॉट तगड़ा बा, फील्डर खड़ा बा. लेकिन शतक केऊ ना रोक पाई."  

इसी दौरान विराट कोहली एक स्ट्रेट ड्राइव लगाते हैं, जिसकी प्रशंसा करते हुए कमेंट्रेटर कहते हैं- "एक और प्रयास, एकदम गेंदा के छेना फाड़ दे, जा झार के. जानदार, शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद. आज मोहल्ला मा हो रहिल बा हल्ला. काहे कि चल रहेल बा एक बार फिर श्रेयश के ताबड़तोड़ बल्ला. भइया लागत आ कि देहिया में इनके फिट हिटर बा. आइहो दादा केतना भयंकर ई प्लेयर बा, केतना भयंकर ई सोतवा बा." 

लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

अब भोजपुरी कमेंट्री की ये क्लिप सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो क्लिप में अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. इस मजेदार क्विप पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

कैसे हारा पाकिस्तान?

बता दें, कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई. भारत को 242 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.

Trending news