Australian woman cyber crime: ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को ऑनलाइन प्यार की तलाश में धोखा मिला, जिससे उसने अपनी जीवन भर की बचत 4.3 करोड़ रुपये गंवा दी. डेटिंग साइट पर 'विलियम' नाम के व्यक्ति ने विश्वास जीतकर कई बहाने बनाकर पैसे मांगे. धोखाधड़ी के चलते महिला बेघर हो गई और अब गांव में बसने का फैसला किया है.
Trending Photos
Viral News: अक्सर लोग अकेलापन दूर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यहां साइबर अपराधी लोगों को धोखा दे सकते हैं. ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ हुआ, जिसने ऑनलाइन सच्चा प्यार ढूंढने की कोशिश में 4 करोड़ रुपये खो दिए.
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की एक महिला ने ऑनलाइन प्यार की तलाश में 4.3 करोड़ रुपये ($780,000) से ज्यादा की जीवन भर की बचत गंवा दी. धोखेबाजों ने उसे विश्वास में लेकर सारी रकम हड़प ली, जिससे महिला को न सिर्फ अपनी सारी जमा-पूंजी खोनी पड़ी, बल्कि वह बेघर भी हो गई. इस घटना ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरों को उजागर किया है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
ऑस्ट्रेलिया की एनेट फोर्ड, जिन्होंने अब गांव में बसने का मन बना लिया है, 2018 में अपनी 33 साल की शादी खत्म होने के बाद डेटिंग ऐप पर प्यार की तलाश करने लगीं. उनके पति ने जल्द ही आगे बढ़ते हुए नई जिंदगी शुरू कर दी थी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने भी "प्लेंटी ऑफ फिश" नामक डेटिंग साइट पर अपना खाता बनाया. वहां उनकी मुलाकात 'विलियम' नाम के एक शख्स से हुई, जिससे उनकी बातचीत शुरू हुई.
कई महीनों की बातचीत में 'विलियम' ने एनेट फोर्ड का विश्वास जीत लिया और फिर पैसे मांगना शुरू किया. उसने कहा कि उसका बटुआ कुआलालंपुर में चोरी हो गया है और उसे तुरंत 2.75 लाख रुपये ($5000) की जरूरत है. फोर्ड ने यह रकम भेज दी. इसके बाद उसने बताया कि वह अस्पताल में है और ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर को भुगतान करना है. फोर्ड ने वह भी दे दिया. फिर उसने होटल का बिल चुकाने के लिए पैसे मांगे, क्योंकि उसके कार्ड साइट कर्मचारियों ने ले लिए थे.