Trending Photos
Road Side Seller Having Bodyguard: सोशल मीडिया पर कई अजीब चीजें और अजूबों के बारे में पता चलता है. यहां कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है. कुछ दिनों से एक शख्स की बॉडीगार्ड्स के साथ ठेला लगाने की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में शख्स ठेले पर कपड़े बेचता दिखता है. वहीं पास में उसके दोनों तरफ दो गनर बैठे हुए दिखाई देते हैं. बता दें कि ये दोनों गनर उस ठेले वाले की सुरक्षा में लगे हुए हैं. दरअसल, ठेलेवाले की जान को खतरा है और इसी वजह से दो गनर काम के दौरान उसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. ठेले वाले को दो-दो बॉडीगार्ड्स के साथ देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला यूपी के एटा का है, जहां रेडीमेड कपड़ों का ठेला लगाने वाले एक शख्स के साथ दो बॉडीगार्ड देखे जा सकते हैं. ठेले वाले का नाम रामेश्वर दयाल है, जो जैथरा का रहने वाला है. दरअसल, रामेश्वर दयाल की जान को खतरा है जिसकी वजह से कोर्ट ने पुलिस को उसे गनर देने का आदेश दिया है. जिसके बाद से वह दो गनर के साथ ठेला लगा रहा है.
चलिए अब आपको बताते है कि आखिर पूरा मामला क्या है? जानकारी के मुताबिक 3 जून को रामेश्वर दयाल ने केस दर्ज करवाया था कि पूर्व विधायक, पूर्व लेखपाल सहित कुछ नेताओं और दबंगों ने उससे जबरन जमीन का बैनामा करा लिया था. साल 2010 से 2014 तक उससे कई बार जबरदस्ती बैनामा करवाया गया था. इतना ही नहीं, दबंगों ने उसे जाति सूचक गालियां भी दीं और उसे बंधक बनाकर रखा. यह मामला कोर्ट में चल रहा है.
इस बीच दबंगों ने रामेश्वर दयाल के केस को झूठा बताकर इस मुकदमे को खारिज करने की याचिका डाली थी. इसके बाद, सुनवाई में कोर्ट की और से पीड़ित रामेश्वर दयाल को बुलाया गया. इस दौरान पीड़ित को बिना सुरक्षा के देखकर जज ने आश्चर्य जताया कि वह बिना सुरक्षा के यहां तक कैसे आ गया. जज ने पुलिस से सवाल किया कि पीड़ित को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. इसे बाद जज ने पुलिस को रामेश्वर दयाल को सुरक्षा देने का आदेश दिया.
कोर्ट के आदेश के बाद एसएसपी ने पीड़ित को दो गनर मुहैया करवाए. जब रामेश्वर के ठेले के पास दो पगनर पहुंचे तो उसे लगा कि वे लोग कपड़े खरीदने आए हैं. फिर गनर ने बताया कि वे उसकी सुरक्षा के लिए आए हैं, जिसके बाद रामेश्वर ने उनके बैठने का इंतजाम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर