Trending Video: 'रंगीलो मारो ढोलना' गाने पर 'लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट' का धमाकेदार डांस इंटरनेट पर छा गया. वीडियो में वोल्डेमॉर्ट को ट्वर्क करते और घूमते देख यूजर्स हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा कभी नहीं देखा." यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Viral Video: सोचिए, डर और खौफ का दूसरा नाम माने जाने वाले लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट, जो हमेशा अपनी भयानक छवि के लिए जाने जाते हैं, राजस्थानी गाने 'रंगीलो मारो ढोलना' पर झूमते हुए दिखें! एक वायरल वीडियो में वोल्डेमॉर्ट जैसा रूप धारण किए एक शख्स सफेद सांप जैसी त्वचा और काले लहराते कपड़ों में मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @manjujoshikitchen पर शेयर किया गया, जिसमें परफॉर्मर को गाने की बीट्स पर ट्वर्क करते और घूमते हुए देखा जा सकता है. वोल्डेमॉर्ट की गंभीर छवि और गाने की एनर्जी के इस मजेदार मेल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और दर्शकों को खूब हंसाया.
वायरल इस वीडियो को अब तक 68 लाख से ज्यादा लोग देखा चुके हैं. जबकि 2 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर कमेंट कर रह हैं. एक यूजर ने लिखा, "दाल बाटी चूरमा खाने के बाद वोल्डेमॉर्ट." दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "हैरी पॉटर इसे देखकर कोने में हंस रहा है." तीसरे ने लिखा, "डार्क लॉर्ड एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी कर रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हैरी को मारने के बाद खुश वोल्डेमॉर्ट।" वहीं, किसी ने मजाक में लिखा, "विंगार्डियम घूमियोसा"
पिछले साल मार्च में, दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा, जो स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर ट्रैफिक नियम तोड़ रहा था. वो द्वारका में एक कार की बोनट पर बैठा दिखा. इसके कुछ महीने बाद जून में जयपुर से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहने एक शख्स चूल्हे पर बड़ी सफाई से गोल-गोल रोटियां बनाता नजर आया. ये नजारा देखकर लोग खूब मजे ले रहे थे.