नागराज का अनोखा जलवा! पहली बार दिखा इतना सुंदर सांप, वीडियो देख हैरान हो गए लोग!
Advertisement
trendingNow12598702

नागराज का अनोखा जलवा! पहली बार दिखा इतना सुंदर सांप, वीडियो देख हैरान हो गए लोग!

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक नीले रंग के सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. यह सांप अपनी अद्भुत सुंदरता और चमकीले नीले रंग के कारण चर्चा का विषय बन गया है. यह दुर्लभ प्रजाति ब्लू इंसुलेरिस पिट वाइपर है, जो मुख्य रूप से इंडोनेशिया के लेसर सुंडा द्वीपसमूह में पाई जाती है.

नागराज का अनोखा जलवा! पहली बार दिखा इतना सुंदर सांप, वीडियो देख हैरान हो गए लोग!

snake viral video: सांप का नाम सुनते ही लोगों के दिल में डर समा जाता है और ज्यादातर लोग सांप को देखकर दूर भागने में ही भलाई समझते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अनोखे सांप का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में दिख रहा यह सांप इतना खूबसूरत है कि इसे देखकर डरने के बजाय आपका मन इसे अपनाने का कर सकता है. उसकी अनोखी बनावट और रंगों ने लोगों को हैरान कर दिया है, और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Watch: देखा लापरवाही का अंजाम? प्लेटफॉर्म पर कपड़े बेच रहा था शख्स, ट्रेन आते ही लुट गया सब कुछ

पहली बार सामने आया इतना सुंदर सांप

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नीले रंग का सांप पेड़ की डाल पर लिपटा हुआ नजर आ रहा है. सांप पेड़ की पत्तियों के बीच अपना फन फैला रहा है, लेकिन बाकी सांपों की तरह यह डरावना नहीं बल्कि बेहद आकर्षक और प्यारा लग रहा है.  इस खास सांप के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से साझा किया गया है. कैप्शन में सांप की इस खास प्रजाति का नाम भी बताया गया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं.

 

सांप के इस वीडियो ने लोगों को किया हैरान

सांपों की इस खास प्रजाति का नाम ब्लू इंसुलेरिस पिट वाइपर है. यह विषैला सांप मुख्य रूप से इंडोनेशिया के लेसर सुंडा द्वीपसमूह में पाया जाता है, जिसमें कोमोडो द्वीप भी शामिल है. वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया और 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों की हैरान करने वाली प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने लिखा कि उन्होंने ऐसा सांप पहले कभी नहीं देखा था तो वहीं कई लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. कुछ यूजर्स ने इसे AI-जेनरेटेड वीडियो भी बताया. इस सांप की अनोखी सुंदरता और चमकीले नीले रंग ने लोगों को हैरान और मंत्रमुग्ध कर दिया है.

Trending news