नन्हे बाबूराव का जलवा! प्ले स्कूल के बच्चों ने किया 'फिर हेरा फेरी' सीन का क्यूट रीक्रिएशन, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12644722

नन्हे बाबूराव का जलवा! प्ले स्कूल के बच्चों ने किया 'फिर हेरा फेरी' सीन का क्यूट रीक्रिएशन, देखें वीडियो

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर जमशेदपुर के किडअकादमी प्ले स्कूल के बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है बच्चों ने फिर हेरा फेरी के गाने 'ऐ मेरी ज़ोहराजबीं' का सीन रीक्रिएट कर नजर आ रहे है. बच्चों ने कॉस्ट्यूम, डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स से हर किसी का दिल जीत लिया, खासतौर पर नन्हे बाबूराव की क्यूट एक्टिंग ने सभी को खुश कर दिया.

नन्हे बाबूराव का जलवा! प्ले स्कूल के बच्चों ने किया 'फिर हेरा फेरी' सीन का क्यूट रीक्रिएशन, देखें वीडियो

Jamshedpur Playschool Viral Video: जमशेदपुर के किडअकादमी प्ले स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बच्चों ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फिर हेरा फेरी (2006) के मशहूर गाने ‘ऐ मेरी ज़ोहराजबीं’ का यादगार सीन रीक्रिएट किया है. इस वीडियो में बच्चों ने बड़े ही क्यूट अंदाज में फिल्म के किरदारों की नकल की है, जिसमें खासतौर पर बाबूराव का रोल निभा रहे नन्हे बच्चे ने सबका दिल जीत लिया.

 

प्ले स्कूल के बच्चों ने किया 'फिर हेरा फेरी' सीन का क्यूट रीक्रिएशन

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने न सिर्फ फिल्म के डांस स्टेप्स किए, बल्कि उनके कपड़े और प्रॉप्स भी वैसे ही तैयार किए गए थे. हर बच्चे ने अपने किरदार को बहुत ही मनमोहक अंदाज में निभाया. बाबूराव, राजू और श्याम का किरदार निभा रहे बच्चों ने सीन को हूबहू दोहराया, जिससे हर कोई उनकी एक्टिंग का फैन हो गया. खासतौर पर नन्हे बाबूराव के एक्सप्रेशन्स ने वीडियो को और भी मजेदार बना दिया. बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ सीन रीक्रिएट किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. इसे देखकर ऐसा लगा मानो छोटे-छोटे स्टार्स असली फिल्म का हिस्सा हों. उनकी क्यूटनेस और सीन की सटीकता ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर kid.cademy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 562,379 लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "नन्हे बाबूराव ने मेरा दिन बना दिया." दूसरे ने कहा, "यह बच्चों की मासूमियत और हुनर का बेहतरीन उदाहरण है." वहीं, कई यूजर्स ने स्कूल और टीचर्स की भी तारीफ की, जिन्होंने इस एक्ट को इतनी खूबसूरती से तैयार किया.

 

 

Trending news