Trending Photos
Business Baba Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन कोई न कोई साधु या बाबा सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार एक बाबा खास चर्चा में हैं, जिन्हें लोग "बिजनेसमैन बाबा" कह रहे हैं. यह बाबा इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने तीन हजार करोड़ रुपये की संपत्ति और आलीशान जिंदगी छोड़कर सन्यास की राह अपनाई है.
महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा, रुद्राक्ष बाबा और राजदूत बाबा जैसे कई अनोखे साधु पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुके हैं. अब बिजनेसमैन बाबा ने अपने अनोखे सफर से सभी को चौंका दिया है. वह पहले एक बड़े उद्योगपति थे और व्यापार की दुनिया में उनका बड़ा नाम था. उनके पास महंगे घर, गाड़ियां और शानदार जीवनशैली थी. लेकिन एक दिन उन्होंने अचानक सबकुछ छोड़कर साधु बनने का फैसला कर लिया.
तीन हजार करोड़ के मालिक ने अपनाई सन्यास की राह
बिजनेसमैन बाबा का कहना है कि भौतिक सुख-सुविधाएं उन्हें असली शांति नहीं दे पा रही थीं. उन्होंने खुद को आत्मज्ञान की तलाश में समर्पित कर दिया. अब बाबा महाकुंभ में साधुओं की परंपरा के अनुसार भगवा कपड़े पहने हुए देखे जा सकते हैं. उनकी सादगी और भक्ति का जज्बा देखने लायक है.
बाबा की यह अनोखी कहानी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गई है. लोग उनकी सरलता और त्याग से काफी प्रभावित हो रहे हैं. महाकुंभ में उनका एक अलग ही आकर्षण है, जहां लोग उनसे मिलने और उनके अनुभव सुनने आ रहे हैं। बाबा का मानना है कि असली सुख धन-दौलत में नहीं, बल्कि ईश्वर की भक्ति और साधना में है.
कुंभ में छाए बिजनेसमैन बाबा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @daily_over_dose नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "गरीबी नहीं देखी, इसीलिए अमीरी में आनंद नहीं आ रहा था." वहीं, कई अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. किसी ने इसे प्रेरणादायक बताया तो किसी ने बाबा की सादगी की तारीफ की. यह वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.