Bengaluru News: हाल ही में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला के साथ एक घटना घटी. निकिता मलिक नाम की महिला ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया.
Trending Photos
Bengaluru News: सोचिए, आप अपने सफर के लिए एयरपोर्ट पहुंचे और ओला कैब की ओर बढ़ते हैं, जहां एक ड्राइवर आपको अपना नाम पुकारता है और शरारत से मुस्कुराते हुए कहता है, "मैम, आपकी गाड़ी तैयार है!" अब आप बिना किसी शक के उस गाड़ी में बैठ जाती हैं, पर क्या आपको पता है कि वो ड्राइवर असली नहीं था? जी हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि एक सच्ची घटना है, जिसमें एक शातिर स्कैम ने महिला को अपने जाल में फंसा लिया. एयरपोर्ट से ओला का फेक ड्राइवर बनकर उसने न केवल महिला को गाड़ी में बैठाया, बल्कि शुरू हुआ एक धोखाधड़ी का खेल! एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक, यह कहानी आपको दिखाएगी कि कैसे स्मार्ट स्कैमर्स अपनी चालाकी से लोगों को शिकार बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें: महिलाओं ने सुनार की दुकान में घुसकर की ऐसी चोरी, बार-बार Video देखने के बाद भी हो जाएंगे कन्फ्यूज
almost got trafficked/raped/looted/assaulted by a random cab driver who was let in by @BLRAirport Ola pickup station & impersonated to be one at terminal 1 of BLR airport at 10:30pm
had I not called 112, I’d not be here typing this pic.twitter.com/QpFdlRJFjF— Dr. N (@doctorniikii) November 9, 2024
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक महिला के साथ हुआ फर्जीवाड़ा
हाल ही में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला के साथ एक घटना घटी. निकिता मलिक नाम की महिला ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक नकली ओला ड्राइवर ने उन्हें ठगने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी सोचा है कि पृथ्वी पर ऐसी कौन सी जगह है, जहां से दो हिस्सों में बंट जाती है धरती
खुद को ओला ड्राइवर बताकर निकिता को गाड़ी में बैठा लिया
घटना 8 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे की है, जब निकिता ने एयरपोर्ट से ओला कैब बुक की थी. एक ड्राइवर, जो ऐप द्वारा असाइन नहीं किया गया था, ने खुद को ओला ड्राइवर बताकर निकिता को गाड़ी में बैठा लिया. शुरुआत में संकोच करने के बाद, निकिता ने कार में सवार होना तय किया, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें एहसास हुआ कि ड्राइवर कुछ अजीब कर रहा है.
ड्राइवर ने बिना OTP मांगे यात्रा शुरू कर दी
ड्राइवर ने बिना OTP मांगे यात्रा शुरू कर दी और फिर अचानक एक पेट्रोल स्टेशन पर रुककर 500 रुपये का पेट्रोल शुल्क मांगने लगा। निकिता ने शांत रहते हुए आपातकालीन हेल्पलाइन 112 को कॉल किया और अपने परिवार के सदस्यों को भी इस स्थिति के बारे में सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने जल्द ही मदद पहुंचाई और निकिता को सुरक्षित बचा लिया गया. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, खासकर रात के समय राइड-हेलिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते समय.