Advertisement
trendingPhotos2540117
photoDetails1hindi

आईपीएल में 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट, 5 के नाम तय तो 5 टीमों को अभी कैप्टन का इंतजार

IPL 2025 Captains of All 10 Teams: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन अगले साल 14 मार्च को शुरू होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई खेला जाएगा. इस बार भी पिछले तीन सीजन की तरह 74 मैच होंगे. आगामी सीजन के लिए आईपीएल ऑक्शन हो चुका है. सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद लिया है. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन उसे नए कप्तान की तलाश है. केवल केकेआर ही नहीं, बल्कि कई फ्रैंचाइजी अभी कप्तान तय नहीं कर पाए हैं. हम आपको यहां सभी 10 टीमों के कप्तान के बारे में बता रहे हैं...

SRH- पैट कमिंस

1/6
SRH- पैट कमिंस
आईपीएल 2021 से 2023 तक लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रहने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की मिनी-नीलामी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाले कप्तान पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए और उन्हें कप्तानी सौंपी. कमिंस ने टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. टीम को खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कमिंस अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी जारी रखेंगे.

RR- संजू सैमसन

2/6
RR- संजू सैमसन
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम 2022 में उपविजेता रही थी. पिछले सीजन में टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी. राजस्थान ने शानदार शुरुआत की थी और आधे समय तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, लेकिन सीजन के दूसरे भाग में उसका अभियान पटरी से उतर गया. सैमसन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और वह अगले सीजन में टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. राजस्थान को 2008 से खिताब का इंतजार है.

CSK- ऋतुराज गायकवाड़

3/6
CSK- ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2024 सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ का नाम कप्तानी के लिए सुझाया था. ऋतुराज ने शानदार कप्तानी की और टीम को प्लेऑफ के करीब पहुंच दिया था. चेन्नई सुपरकिंग्स लीग राउंड के अंत में जाकर नेट रनरेट के आधार पर पिछड़ गई थी. गायकवाड़ बतौर कप्तान दूसरे सीजन में टीम को चैंपियन बनाने के लिए उतरेंगे.

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल

4/6
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में अपने पहले सीजन में शुभमन गिल से उम्मीदें वास्तव में बहुत अधिक नहीं थीं, क्योंकि पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में फ्रैंचाइजी ने अपार सफलता हासिल की थी. गिल के नेतृत्व में टाइटंस की टीम 14 में से सिर्फ पांच मैच ही जीत पाई थी. गुजरात अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी. गिल अब एक अधिक अनुभवी कप्तान हैं और आईपीएल 2025 में प्लेऑफ फिनिश की उम्मीद की जा सकती है.

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या

5/6
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को खरीदकर एक बड़ा उलटफेर किया. हालांकि, हार्दिक एमआई में गुजरात की अपनी सफलता को दोहरा नहीं सके. आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन टीम केवल चार जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे रही. हार्दिक अगले साल भी टीम के कप्तान होंगे और उन्हें टीम के पुराने कोच महेला जयवर्धने का साथ मिलेगा. उनके ऊपर काफी दबाव होगा, क्योंकि टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीती थी और सूर्यकुमार यादव भारत के मौजूदा कप्तान हैं. दो दिग्गजों के रहने के बाद हार्दिक को मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान खुद को साबित करना होगा.

5 टीमों को कप्तान का इंतजार

6/6
5 टीमों को कप्तान का इंतजार

अभी तक आईपीएल 2025 के लिए 5 टीमों के पास ही कप्तान हैं. पांच टीमों को कप्तान की तलाश है. कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स को कप्तान की तलाश है. माना जा रहा है कि विराट कोहली आरसीबी, अजिंक्य रहाणे कोलकाता, केएल राहुल दिल्ली, ऋषभ पंत लखनऊ और श्रेयस अय्यर पंजाब की कमान संभाल सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़