Breaking News 2 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 2 दिसंबर 2024: संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन है भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. अडानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों को लेकर संसद का सत्र अब तक हंगामेदार रहा है. विपक्ष ने इन मुद्दों पर आज (2 दिसंबर) भी जमकर हंगामा किया. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी और 20 दिसंबर तक चलेगा.
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट आज होने वाली सुनवाई में GRAP 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंध को लेकर आदेश सुनाएगा कि ये प्रतिबंध आगे जारी रहेंगे या फिर कुछ ढील दी जाएगी. हालांकि, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार देखने को मिल रहा है. आज सुबह दिल्ली का औसत AQI लेवल 300 के नीचे पहुंच गया है.
सिगरेट, तंबाकू पर जीएसटी बढ़कर 35 प्रतिशत होने की संभावना, 21 दिसंबर को निर्णय लेगी परिषद
जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री-समूह ने कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर कर की दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने की सोमवार को अनुशंसा की. एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में गठित मंत्री-समूह (जीओएम) ने परिधानों पर कर की दरों को भी तर्कसंगत बनाने का फैसला किया. इ्स समूह का गठन माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को तर्कसंगत बनाने से संबंधित सुझाव देने के लिए किया गया था. मंत्री-समूह की बैठक में लिए गए फैसलों पर जीएसटी परिषद अंतिम फैसला करेगी. मंत्री-समूह जीएसटी परिषद को कुल मिलाकर 148 वस्तुओं पर कर दरों में बदलाव का प्रस्ताव देगा.
एक अधिकारी ने कहा, ‘इस कदम का शुद्ध राजस्व प्रभाव सकारात्मक होगा.’ अधिकारी ने कहा, “मंत्री-समूह ने तंबाकू और उससे बने उत्पादों के अलावा एयरेटेड पेय पदार्थों (कोल्ड ड्रिंक) पर 35 प्रतिशत की विशेष दर लगाने पर सहमति जताई है.” अधिकारी ने कहा कि पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार-स्तरीय कर स्लैब जारी रहेगी और जीओएम द्वारा 35 प्रतिशत की नई दर प्रस्तावित की गई है. इसके साथ ही जीओएम ने 1,500 रुपये तक की लागत वाले रेडीमेड कपड़ों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने की बात कही है जबकि 1,500 रुपये से 10,000 रुपये के मूल्य वाले कपड़ों पर 18 प्रतिशत और 10,000 रुपये से अधिक लागत वाले कपड़ों पर 28 प्रतिशत कर लगेगा. मंत्री समूह की रिपोर्ट पर 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद की बैठक में चर्चा किए जाने की उम्मीद है.
एकनाथ शिंदे से मिले गिरीश महाजन
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. मैं उनको देखने आया था. वो बीमार थे. एक घंटे तक मैं उनके साथ था. 5 तारीख की तैयारियों को लेकर उन्होंने मुझसे बात की. वो ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा पीएम मोदी आएंगे. कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. मैं सिर्फ उनकी तबीयत पूछने आया था. एकनाथ वो बड़े नेता हैं. उनको पता है मैंडेट का आदर करना चाहिए. शपथ ग्रहण सिर्फ बीजेपी का नहीं सबका कार्यक्रम है.
सिंधू 22 दिसंबर को शादी के बंधन बंधेंगी
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी. रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं. सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.’’ शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे.
बिहार : गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क किनारे बेच रही सब्जी
शहर की डिप्टी मेयर अगर सड़क के किनारे सब्जी बेचती नजर आए तो इसे आप क्या कहेंगे? लेकिन, ऐसा ही नजारा सोमवार को बिहार के ऐतिहासिक और पौराणिक शहर गया में देखने को मिला, जहां गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी सब्जी बेचती नजर आईं.
शहर के केदारनाथ मार्केट के समीप डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क किनारे सब्जी बेच रही हैं. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा.
दरअसल, चिंता देवी ने नगर निगम की व्यवस्था के विरोध में यह रास्ता अख्तियार किया. चिंता देवी उपेक्षा से आहत हैं. उनका कहना है कि उन्हें कोई तरजीह नहीं मिलती है. डिप्टी मेयर बनने से कुछ नहीं होता है. कुर्सी संभाल लूं और पैसा ही नहीं मिले, तो घर का खर्च कैसे चलेगा? इसीलिए, यहां बैठकर सब्जी बेच रही हूं.
प्रतीक्षा सूची के यात्री ट्रेन के आरक्षित कोच में यात्रा के लिए अधिकृत नहीं
सरकार ने गत शुक्रवार को राज्यसभा को सूचित किया कि मौजूदा नियमों के अनुसार, प्रतीक्षा सूची वाले यात्री रेलगाड़ियों के आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह द्वारा किये गए सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘अनारक्षित कोच में यात्रा करने वाले प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों या आरक्षित कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते पाए गए यात्रियों का विवरण नहीं रखा जाता है.’’
सिंह ने मंत्री से पिछले तीन वर्षों में देश में उन यात्रियों की कुल संख्या का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था, जिन्हें ‘कन्फर्म’ टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों पर यात्रा करनी पड़ी. सिंह ने साथ ही प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी मांगी थी. वैष्णव ने बताया, ‘‘भारतीय रेल के अंतर्गत संचालित सभी रेलगाड़ियों की प्रतीक्षा सूची की स्थिति की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है.
अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे त्योहारों, छुट्टियों आदि के दौरान विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन भी करता है और यात्रियों के विभिन्न वर्गों के लिए रेलगाड़ियों में स्थायी और अस्थायी दोनों स्तर पर अतिरिक्त सीट उपलब्ध करावाता है जिनमें शयनयान डिब्बे भी शामिल हैं.’’
उन्होंने बताया, ‘‘तदनुसार, वर्ष 2024 में होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनों ने 13,523 फेरे लगाएं. दुर्गा पूजा/दीपावली/छठ के दौरान अतिरिक्त मांग को देखते हुए करीब 1.8 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर, 2024 की अवधि के दौरान विशेष रेलगाड़ियों के 7983 फेरे अधिसूचित किये गए.’’ रेल मंत्री के मुताबिक 2023-24 के दौरान, 872 डिब्बों का उपयोग स्थायी आधार पर ट्रेन सेवाओं में वृद्धि के लिए किया गया, जबकि 2024-25 (अक्टूबर, 2024 तक) के दौरान, 664 डिब्बों का उपयोग स्थायी आधार पर क्षमता वृद्धि के लिए किया गया है.
महाकुम्भ : प्रयागराज के चौराहों पर लगेंगी 26 नक्काशीदार मूर्तियां
महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन होगा. प्रयागराज मेला प्राधिकरण, शहर के विभिन्न चौराहों पर 26 नक्काशीदार मूर्तियां स्थापित करने जा रहा है. उपजिलाधिकारी (एसडीएम)- मेला अभिनव पाठक ने बताया कि शहर के 26 चौराहों पर अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की नक्काशीदार मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं.
पौराणिक महत्व की ये मूर्तियां महाकुम्भ में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है. इनमें छह चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है और एक सप्ताह के भीतर बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
पाठक ने बताया कि डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर नाव में सवार मां गंगा नाव की प्रतिमा लोगों को आकर्षित करेगी. इसके अलावा फाफामऊ में गदा का प्रदर्शन किया गया है. महान सम्राट समुद्रगुप्त की प्रतिमा विशेष रूप से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी.
सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, स्वर्ण मंदिर में वॉशरूम-जूठे बर्तन साफ करने का आदेश
सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को साल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेने के लिए गुरुद्वारे में रसोई और वॉशरूम की सफाई की सजा सुनाई है.
सुखबीर बादल और साल 2015 में उनके कैबिनेट के सदस्य रहे अकाली दल के नेता 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक स्वर्ण मंदिर में शौचालय साफ करेंगे. इसके बाद स्नान करेंगे और लंगर चलाएंगे. एक घंटा बर्तन साफ करेंगे और एक घंटा गुरबाणी सुनेंगे. साथ ही जूते साफ करने की भी उनको सजा सुनाई गई है. उनके गले में तख्ती डाली जाएगी.
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की ओर से बुलाई गई पांच सिंह साहिबानों की बैठक के बाद यह धार्मिक सजा सुनाई गई है. दो महीने पहले सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने 'तनखैया' (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था.
सुखबीर सिंह बादल के पैर में चोट लगे होने के कारण वह दरबार साहिब के बाहर चोला डाल कर व्हीलचेयर पर बैठ कर पहरेदारी करेंगे.
सिरसा डेरा को माफी देने के समय प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे, इसलिए उनको दिया गया 'फखर ए कौम' खिताब वापिस ले लिया गया.
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) कार्यसमिति को तीन दिन के भीतर सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने और अकाल तख्त साहिब को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
जो आरोप सुखबीर सिंह बादल पर लगाए गए, उसे उन्होंने कबूल किया. यह सजा सुखबीर सिंह बादल द्वारा अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए अकाल तख्त से बिना शर्त माफी मांगने के बाद सुनाई गई है.
सुखबीर सिंह बादल को अगस्त में अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित किया गया था, जब उन्हें 2007 से 2017 तक पंजाब में सत्ता में रहने के दौरान पार्टी द्वारा की गई गलतियों के लिए धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराया गया था. इनमें गुरमीत राम रहीम को बेअदबी के मामलों में माफी देना भी शामिल था, जिसके कारण पंजाब के कुछ हिस्सों में डेरा अनुयायियों और सिखों के बीच झड़पें हुई थी.
अनंतनाग पुलिस ने यूएपीए के तहत आतंकी सहयोगी की ₹5 करोड़ की संपत्ति जब्त की
अनंतनाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) की धारा 25 के तहत एक दो मंजिला आवासीय संपत्ति जब्त की है. श्रीगुफवारा के हुगाम लोनपोरा निवासी फिरदौस अहमद भट के नाम पर पंजीकृत यह संपत्ति 1 कनाल और 10 मरला (सर्वे नंबर 5419/561 मिन) में फैली है और इसकी कीमत लगभग ₹5 करोड़ है.
यह जब्ती पुलिस स्टेशन मट्टन के केस एफआईआर नंबर 57/2024 से जुड़ी है और इसे विधिवत गठित पुलिस टीम और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कानूनी प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अंजाम दिया गया.
यह कार्रवाई क्षेत्र में गैरकानूनी और विध्वंसकारी गतिविधियों की चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनंतनाग पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अनंतनाग पुलिस, अन्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में, राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अपने मिशन में दृढ़ है.
ठंड में रात बिताने का किसानों ने किया इंतजाम
ठंड में रात बिताने के लिए दलित प्रेरणा स्थल में किसानों के लिए रजाई और बाकी चीजें पहुंचने लगी हैं. इसके लिए ट्रॉली में सामान भरकर लाया जा रहा है. किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल रुक गया है और उनकी मांगें चीफ सेक्रेटरी को भेज दी गई हैं.
#WATCH | Farmers under different farmer organisations continue their protest near Dalit Prerna Sthal in Noida pic.twitter.com/6hFN9Dz5i8
— ANI (@ANI) December 2, 2024
नेपाल सरकार ने चीन से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता मंजूर की
नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की चीन यात्रा से पहले इस देश से अनुदान सहायता के रूप में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की परियोजनाएं स्वीकार की हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर चौथी बार पदभार ग्रहण करने के बाद यह ओली की पहली चीन यात्रा है। सूचना एवं संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ओली की चीन यात्रा की सफलता की कामना की गई तथा चीन से अनुदान सहायता के रूप में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.70 अरब नेपाली रुपये) की परियोजनाओं को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया। सरकारी प्रवक्ता गुरुंग के अनुसार, इसके अलावा मंत्रिमंडल ने चीन सरकार द्वारा प्रस्तावित 5.60 अरब नेपाली रुपये मूल्य की परियोजनाओं के लिए 30 करोड़ चीनी युआन (लगभग 41 लाख अमेरिकी डॉलर) की राशि स्वीकार करने का भी निर्णय लिया। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली सोमवार को चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान उनका चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि ओली अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग के निमंत्रण पर बीजिंग की यात्रा कर रहे हैं।
भाजपा ने विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को ‘कारण बताओ’ नोटिस दिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय अनुशासन समिति ने विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को ‘‘प्रदेश पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगातार तीखी टिप्पणी’’ करने को लेकर ‘कारण बताओ’ नोटिस दिया है और उनसे 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. कुछ ही दिन पहले ही यतनाल ने प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के बगैर ही एक माह तक चलने वाला वक्फ विराधी मार्च शुरू किया . नोटिस का जवाब देते हुए यतनाल ने कहा कि हिंदुत्व के लिए लड़ाई और ‘वंशवादी राजनीति’ के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता जारी रहेगी. केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने एक दिसंबर को भेजे अपने ‘कारण बताओ’ नोटिस में कहा, ‘‘प्रदेश पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आपके तीखे हमले, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना और राजनीतिक तथा सार्वजनिक महत्व के सभी मामलों पर पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत सार्वजनिक बयानबाजी तथा रुख अपनाने की खबरें मीडिया के साथ-साथ विभिन्न पार्टी मंचों पर भी सामने आई हैं.’’
दिल्ली से महामाया वाला ट्रैफिक खुला
दिल्ली से महामाया वाला ट्रैफिक खोला गया. जाने वाला रास्ता खोला गया. चिल्ला बॉर्डर भी खुला है. दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर भी ट्रैफिक चल रहा है. DND पर भी कोई जाम नहीं है. किसानों के कारण कोई जाम नहीं है.
पीएम मोदी ने संसद में देखी द साबरमती रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में गुजरात दंगों पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी. इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा ने अभिनय किया है.
किसानों का दिल्ली कूच रद्द, खोली गई एक लेन
किसान संगठनों का दिल्ली कूच रद्द हो गया है. किसान नेताओं को जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें यूपी के मुख्य सचिव तक पहुंचाई जा रही हैं. लेकिन तबतक किसान सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर चले जाएं. किसान नेता किसानों से भी अपील कर रहे हैं कि वो भी सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल के अंदर चले आएं, जिससे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो जाए. फिलहाल एक लेन खोल दी गई है.
बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण हैं : पुजारा
स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए. बुमराह ने रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने नेतृत्वकौशल का अच्छा नमूना पेश किया था और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,‘‘‘ इसमें कोई संदेह नहीं कि वह (दीर्घकालिक कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प) हैं. भारत जब घरेलू धरती पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्वकौशल की शानदार बानगी पेश की.’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं. आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.’’ भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदों को भी काफी झटका लगा.
सीतारमण-रुपाणी को बीजेपी ने बनाया पर्यवेक्षक
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक करेगी. इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. इसी मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
महायुति में कोई मतभेद नहीं- संजय शिरसाट
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, 'एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि महायुति सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई बाधा नहीं हूं, हमारी (शिवसेना की) कोई मांग नहीं है. इतनी स्पष्टता से बातें कहने के बाद, मुझे लगता है कि उन पर आरोप लगाना ठीक नहीं है. वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे. महायुति में कोई मतभेद नहीं है... मुझे लगता है कि विभागों को लेकर नेताओं - एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच बैठक होगी और सारा भ्रम दूर हो जाएगा.'
Maharashtra New CM: शिंदे-फडणवीस-अजित पवार आज शाम आ सकते हैं दिल्ली
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है और अब तक सीएम का ऐलान नहीं हो पाया है. इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है. इस बीच एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस तीनों या इनमें से कोई शाम को दिल्ली आ सकते है. (इनपुट- उर्वशी खोना)
Farmers Protest Live: किसानों का प्रदर्शन..दिल्ली में फिर टेंशन! देखिए लाइव
किसानों का प्रदर्शन..दिल्ली में फिर टेंशन !
बांग्लादेश में हिंदुओं से बर्बरता
धार में खेत बना 'युद्ध का मैदान'देखिए, LIVE @theanupamajha के साथ#ZeeLive #ZeeNews #FarmersProtest2024 #FarmersProtest #NoidaBorders https://t.co/GT901jyD2l
— Zee News (@ZeeNews) December 2, 2024
Farmers March Live: किसानों का मार्च, बैरिकेडिंग पर चढ़े
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके. हालांकि, दिल्ली की तरफ मार्च कर रहे किसान उग्र हो गए हैं और बैरिकेडिंग पर चढ़ गए हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं। pic.twitter.com/TFILjwkKs6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
Lok Sabha Live: लगातार छठे दिन लोकसभा में नहीं हो सका कोई काम
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में लगातार छठे दिन कोई काम नहीं हो सका और लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद 12 बजे तक इसे स्थगित करना पड़ा. इसके बाद 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
Ojha Sir Join AAP: आप में शामिल हुए ओझा सर
अवध ओझा AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, 'दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है. 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा. मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा.'
#WATCH AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, "दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है। 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा। मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा।" https://t.co/mihvimJYFR pic.twitter.com/XqsH3uoyVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
Lok Sabha Live: लोकसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. अब लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे शुरू होगी.
12 बजे केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोई बड़ा चेहरा AAP में होगा शामिल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगें. बताया जा रहा है कि आज आम आदमी पार्टी में एक बड़ा चेहरा शामिल हो सकता है, जिनका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है. अरविंद केजरीवाल उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. बताया जा रहा है कि मोटिवेशनल स्पीकर और एजुकेटर अवध ओझा (Avadh Ojha) यानी ओझा सर अब आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने जा रहे हैं.
Parliament Session: विपक्षी सांसदों का लोकसभा में हंगामा, बैठक शुरू होने के 5 मिनट बाद स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही
लोकसभा में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने अदाणी समूह से जुड़े मामले तथा उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की बैठक शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस और सपा के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते देखे गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की.
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम चार बजे 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखेंगे. प्रधानमंत्री इस फिल्म को संसद भवन के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे. इस दौरान कैबिनेट के कई मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी साथ रहेंगे.
Rajya Sabha Live: राज्यसभा की कार्यवही भी 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा, अडानी मामले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही संभल हिंसा पर चर्चा की मांग कर हंगामा कर रहा था.
Lok Sabha Live: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
Parliament Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी सांसदों ने सदन के भीतर नारेबाजी शुरू कर दी है और अडानी मामले, संभल हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं.
Farmers March: किसानों के कूच को लेकर दिल्ली पुलिस की तैयारी
किसानों के दिल्ली कूच पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि किसानों के दिल्ली के बॉर्डर तक पहुंचने की संभावना न के बराबर है. अगर किसी सूरत में किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने में सफल भी रहते हैं तो उसके लिए यहां पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. हम नोएडा पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और वहां की स्थिति पर हमारी पूरी नजर बनी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण का मामला
कांग्रेस पार्टी के नेता आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें देश भर की अदालतों को धार्मिक स्थलों पर सर्वेक्षण करने के लिए दायर याचिकाओं पर विचार करने से रोकने के निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में राज्यों को पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के प्रावधानों का पालन करने के निर्देश देने और राज्यों को 1991 अधिनियम के उल्लंघन में धार्मिक संरचनाओं या मस्जिदों का सर्वेक्षण करने के लिए अदालतों के किसी भी आदेश को निष्पादित न करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है.
Parliament Winter Session: चक्रवात फेंगल को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कन्याकुमारी के सांसद विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने तमिलनाडु पर चक्रवात फेंगल के तत्काल प्रभाव पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव को नोटिस दिया है. चक्रवात के कारण बुनियादी ढांचे, कृषि और मानव जीवन को हुए व्यापक नुकसान पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. विजय वसंत ने सरकार से राहत कोष में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने और नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेषज्ञ दल भेजने का आग्रह किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने पर भी जोर दिया है.
Parliament Session: विपक्ष की अहम बैठक, संसद में सरकार को घेरने पर होगी चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र की आज छठे दिन की कार्यवाही से पहले विपक्ष की अहम बैठक होगी. संसद भवन परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में ये अहम बैठक होने जा रही है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे और शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट आज होने वाली सुनवाई में GRAP 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंध को लेकर आदेश सुनाएगा कि ये प्रतिबंध आगे जारी रहेंगे या फिर कुछ ढील दी जाएगी. हालांकि, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार देखने को मिल रहा है. आज सुबह दिल्ली का औसत AQI लेवल 300 के नीचे पहुंच गया है.
Sambhal Violence: कांग्रेस डेलिगेशन की संभल जाने की तैयारी
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का डेलिगेशन आज संभल जाने की तैयारी में है, लेकिन शायद वह अपने पार्टी कार्यालय से बाहर भी ना निकल सके क्योंकि सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. हालांकि, अजय राय समेत पार्टी के कार्यकर्ता नेता कल रात से ही पार्टी कार्यालय में डटे हुए हैं. ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में अजय राय ने कल रात ही इस बात का जिक्र किया कि संभल जाने पर रोक 1 दिसंबर तक थी, इसलिए हमने 2 दिसंबर की तारीख तय की है. हम गांधीवादी लोग हैं, अगर पुलिस ने हमें रोकने का प्रयास किया तो उन्हीं के आदर्शों पर चलकर संभल के लिए निकलेंगे. हालांकि, पुलिस की तरफ से अजय राय को 163 का नोटिस दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस डेलिगेशन का लखनऊ से संभल के लिए रवाना होना काफी मुश्किल लग रहा है.
Parliament Session: शीतकालीन सत्र का छठा दिन, आज भी हंगामे के आसार
संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. अडानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों को लेकर संसद का सत्र अब तक हंगामेदार रहा है और आज (2 दिसंबर) भी विपक्ष के हंगामे के आसार है. बार-बार संसद की कार्यवाही स्थगित को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी और 20 दिसंबर तक चलेगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.