Trending Quiz : बताएं, ट्रेन और होटल की बेडशीट हमेशा सफेद क्यों होती हैं?
Advertisement
trendingNow12649648

Trending Quiz : बताएं, ट्रेन और होटल की बेडशीट हमेशा सफेद क्यों होती हैं?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.

 

why are bedsheets in trains and hotels always white

General knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  1 - मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 2 - बताएं भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले कितान बड़ा है?
जवाब 2 - बता दें कि भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.

सवाल 3 - फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 3 - ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 

सवाल 4 - कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
जवाब 4 - करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी-हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
जवाब 5 - दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते.

सवाल 6 - मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?
जवाब 6 - दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

सवाल 7 - बताएं, ट्रेन और होटल की बेडशीट हमेशा सफेद क्यों होती हैं?
जवाब 7 - दरअसल, सफेद बेडशीट पर गंदगी या दाग-धब्बे आसानी से दिख जाते हैं. इससे सफाई कर्मचारियों को कपड़े धुलने में आसानी होती है. इसके अलावा, सफेद रंग को शांति और आराम का प्रतीक भी माना जाता है. इस लिए ट्रेन और होटलों में बेडशीट सफेद रंग की लगाई जाता है, ना कि किसी और रंग की.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. जी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 

Trending news