Viral Video: जैसलमेर के कोहिनूर डेजर्ट कैंप में डांस करते ताऊ जी का वीडियो वायरल हो गया. डांसर अनु रंगिली के ठुमकों पर ताऊ जी ने पेंशन का पैसा जमकर उड़ाया और खुद भी जोरदार ठुमके लगाए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1 करोड़ व्यूज और 20 लाख लाइक्स मिले हैं.
Trending Photos
Trending Video: शादियों में बार डांसर्स के साथ मस्ती तो आम बात है, लेकिन जैसलमेर के कोहिनूर डेजर्ट कैम्प से वायरल हो रहे इस वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. वीडियो में एक खूबसूरत डांसर के ठुमकों पर एक बुजुर्ग शख्स, जिन्हें ताऊ कहा जा सकता है, अपनी उम्र को भूलकर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. डांसर की अदाओं से उनका दिल ऐसा मचला कि उन्होंने पूरे जोश के साथ लटके-झटके लगाए. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और ताऊ की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं.
स्टेज पर डांसर के ठुमकों से मचल उठा ताऊ का दिल
वीडियो में एक खूबसूरत डांसर स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है. उसके सामने एक बुजुर्ग शख्स, जो ताऊ जैसे लगते हैं, अपने हाथ में नोट लेकर ठुमकों में शामिल हो गए. बैकग्राउंड में 'कहीं प्यार न हो जाए' गाना बज रहा है जो माहौल को और रंगीन बना रहा है. वीडियो में ताऊ स्टेज के नीचे खड़े होकर पूरे जोश से थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं, खुद पर हो रही नोटों की बारिश से खुश डांसर भी मुस्कुराते हुए उनके साथ डांस का मजा ले रही है. दोनों की इस मजेदार मटरगस्ती ने वीडियो को और दिलचस्प बना दिया है, जिसे देखकर लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं.
फैंस ने किया मजेदार कमेंट्स की बौछार
जैसलमेर के कोहिनूर डेजर्ट कैंप का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को मशहूर इंस्टाग्राम यूजर अनु रंगिली (@anu_rangili_) ने शेयर किया है, जो खुद वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं. अनु रंगिली के इंस्टाग्राम पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं और उनका यह वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो को अब तक करीब 1 करोड़ व्यूज और 20 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. डांसर अनु रंगिली की खूबसूरत अदाओं और बुजुर्ग ताऊ के जोश भरे ठुमकों ने इंटरनेट पर हंसी और मजे का माहौल बना दिया है. लोगों के मजेदार कमेंट्स ने वीडियो को और चर्चा में ला दिया है. एक यूजर ने लिखा, "चचा अपने पेंशन का पैसा नचनियों पर उड़ा रहे हैं." तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने की उम्र में ताऊ ठुमके लगा रहे हैं."