China fireworks shop fire video: चीन में एक मजदूर ने सिगरेट पीने के बाद उसका जलता हुआ टुकड़ा खिड़की से फेंका. उसे नहीं पता था कि यह छोटी सी गलती इतनी बड़ी तबाही मचाएगी. सिगरेट का टुकड़ा पटाखों पर गिरा और जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद आसमान में आग के गोले उठने लगे, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया.
Trending Photos
China Viral Video: चीन में एक सिगरेट की चिंगारी ने ऐसा हड़कंप मचाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. एक मजदूर ने सिगरेट पीने के बाद उसका जलता हुआ टुकड़ा खिड़की से नीचे फेंक दिया. उसे नहीं पता था कि उसकी यह छोटी-सी गलती पूरे इलाके को हिला देगी.
सिगरेट की चिंगारी ने उड़ाया इलाके का चैन
नीचे जहां सिगरेट का टुकड़ा गिरा, वहां पटाखों का ढेर रखा हुआ था. जैसे ही जलती हुई सिगरेट पटाखों पर गिरी, अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके के साथ ही पटाखों में आग लग गई और बड़े-बड़े आग के गोले आसमान में उठने लगे. पूरा इलाका दहशत में आ गया. लोग समझ नहीं पाए कि अचानक यह धमाका कैसे हुआ.
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके के बाद आसमान में आग के गुबार छा जाते हैं. आसपास के लोग डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं. माहौल पूरी तरह से अफरा-तफरी में बदल जाता है.
लोग इस घटना को इंसान की लापरवाही का खतरनाक सबक मान रहे हैं. एक छोटी-सी चिंगारी ने पटाखों की दुकान में रखे सामान को आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन नुकसान काफी बड़ा हुआ. घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने इलाके को खाली करवा दिया और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि एक छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है.
वीडियो देखने के बाद कई लोग इसे लेकर गुस्सा जता रहे हैं. उनका कहना है कि सिगरेट पीने वालों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए. वहीं, कुछ लोग इसे सबक मानते हुए दूसरों को चेतावनी दे रहे हैं कि कभी भी जलती हुई सिगरेट या किसी भी तरह की चिंगारी को लापरवाही से न फेंकें.