Viral: मां के प्रोफेशन की वजह से बेटे को किया बैन, तो 2000 km दूर जाकर उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow12644516

Viral: मां के प्रोफेशन की वजह से बेटे को किया बैन, तो 2000 km दूर जाकर उठाया ये कदम

Viral News: सारा ब्लेक चीक, एक प्लेबॉय मॉडल, उन्होंने अपने बेटे को आइस रिंक से बैन किए जाने के बाद फ्लोरिडा छोड़कर लास वेगास में नई जिंदगी शुरू की. उनके प्रोफेशन के कारण हुए भेदभाव से बचने के लिए उन्होंने 2,000 किलोमीटर दूर जाकर परिवार को बेहतर माहौल और खुशहाल जीवन दिया.

Viral: मां के प्रोफेशन की वजह से बेटे को किया बैन, तो 2000 km दूर जाकर उठाया ये कदम

Tranding News: इस दिनों एक चौकाने वाली घटना सामने आई, एक मां को अपने बोल्ड प्रोफेशन की वजह से काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. उनके 10 साल के बेटे को आइस रिंक से बैन कर दिया गया, जिसके बाद सारा ने अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा छोड़ने का फैसला किया. सारा, जो एक प्लेबॉय मॉडल हैं, उन्होंने अपने प्रोफेशन के कारण हो रहे सामाजिक दबाव और भेदभाव से बचने के लिए 2,000 मील का सफर तय किया और लास वेगास में नई जिंदगी की शुरुआत की. सारा का मानना है कि यह कदम उनके परिवार की खुशहाली और सुकून के लिए जरूरी था.

 

पहले सारा फ्लोरिडा में रहती थीं, उन्होंने बताया कि उनके बेटे को अपने लोकल आइस रिंक में हॉकी खेलने से बैन कर दिया गया. एक ईमेल में कहा गया कि परिवार को "अस्वीकार्य व्यवहार" के कारण बिल्डिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं है. हालांकि, सारा का कहना है कि यह "अस्वीकार्य व्यवहार" उनकी प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ा था. सारा एक प्लेमेट हैं और उनकी यह पहचान कुछ लोगों को खटक रही थी.

मां के प्रोफेशन की वजह से बेटे को किया बैन

यह घटना तब और गंभीर हो गई जब उनका बेटा इस खबर को सुनकर रो पड़ा. सारा ने बताया कि उनका बेटा हॉकी का शौकीन था और यह उसका सपना था. लेकिन उसके इस सपने को उनके प्रोफेशन की वजह से कुचल दिया गया. फिर सारा ने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा दुख तब हुआ, जब मैंने अपने बेटे को आइस रिंक के बाहर खड़े होकर आंसू बहाते देखा."

 

हालांकि, इस घटना के बाद सारा ने हार नहीं मानी. उन्होंने फैसला किया कि अब वे इस तरह के ट्रोल्स और संकीर्ण सोच वाले लोगों के बीच नहीं रहेंगी. सारा ने अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा को अलविदा कहा और लास वेगास में एक नई शुरुआत की. अब वह एक शानदार गेटेड कम्युनिटी में करोड़ों के घर में रहती हैं, जहां उनके बच्चों को खुले दिमाग वाले लोगों के साथ रहने का मौका मिल रहा है.

 

सारा ने बताया, "मेरे फैंस सबसे पहले यह नोटिस करने वाले थे कि मैं अब अपने कॉन्टेंट में कितनी खुश दिखती हूं. अब मैं उन दुखी लोगों पर हंसती हूं, जो आइस रिंक में पीछे छूट गए और तलाक ले रहे हैं."

सारा का मानना है कि लास वेगास में उनके बच्चों को बेहतर माहौल मिलेगा. यहां वे ऐसे बच्चों के साथ बड़े होंगे, जिनके माता-पिता उनके प्रोफेशन को लेकर जजमेंटल नहीं हैं. उन्होंने कहा, "फ्लोरिडा में जो लोग हमें जज कर रहे थे, वे खुद अपनी जिंदगी में खुश नहीं थे. अब मैं उस दुनिया से बहुत दूर हूं और हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या सोचते हैं."

सारा ने परिवार के लिए फैसला

सारा के इस कदम को कई लोगों ने सराहा है. उनके फैंस का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार के लिए सही फैसला लिया. हालांकि, सारा के लिए यह बदलाव आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि परिवार और बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता. आज सारा अपने नए घर में खुश हैं और अपने बच्चों के साथ जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर चुकी हैं. वह उन लोगों को जवाब नहीं देतीं, जो उनकी आलोचना करते हैं. बल्कि अपनी सफलता और खुशी के साथ आगे बढ़ रही हैं. उनकी कहानी यह साबित करती है कि कभी-कभी मुश्किल हालात हमें बेहतर और मजबूत इंसान बना देते हैं.

Trending news