Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ 2025 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपनी बुजुर्ग मां को कंधे पर बैठाकर संगम में स्नान कराने ले जाता नजर आ रहा है. इस दिल छू लेने वाले दृश्य ने लोगों का दिल जीत लिया, और वे उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos
Maha Kumbh Special Story: महाकुंभ का आयोजन अपने आप में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का एक बड़ा पर्व है. हर बार करोड़ों लोग संगम तट पर पहुंचकर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं. कहते हैं कि कुंभ में स्नान करने से सारे पाप खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी आस्था के चलते हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कुंभ में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल छू लिया.
यह घटना उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है जो अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को पीट पर बैठाकर कुंभ स्नान कराने ले जा रहा है. मां बूढ़ी और कमजोर हो चुकी है, लेकिन उसका गंगा स्नान करने का सपना था. बेटे ने मां की यह इच्छा पूरी करने का ठान लिया और वह उसे अपने कंधों पर बैठाकर कुंभ के घाट तक लेकर आया.
ये भी पढ़ें: रशियन से भी ज्यादा खूबसूरत है इस राज्य की लड़कियां?
बेटे ने निभाई श्रवण कुमार जैसी भूमिका
यह वीडियो देखकर हर किसी के मन में रामायण के श्रवण कुमार की यादें ताजा हो गईं. श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा कराई थी, और इस बेटे ने भी कुछ ऐसा ही किया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बेटा पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ अपनी मां को कंधे पर बैठाए हुए है. मां के चेहरे पर एक सुकून और खुशी की झलक साफ दिखती है.
लोगों का दिल छू गया यह वीडियो
इस घटना ने हर किसी का दिल छू लिया. वहां मौजूद लोग इस बेटे की प्रशंसा कर रहे थे. किसी ने कहा, "आज भी ऐसे बेटे हैं जो अपने माता-पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं." वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. लोग इसे देख भावुक हो रहे हैं और बेटे की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर cop_sonu_prayagra नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "महाकुंभ का सबसे सुकून भरा पल रोज गंगा नहलाने जाता है ये बेटा अपनी मां को धन्य है ऐसी मां." वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है.