Cartoon Network News: टैग पॉपुलर उस वक्त हुआ, जब Animation Workers Lgnited नाम के एक्स अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, Cartoon Network is Dead?!. वायरल वीडियो में यह भी कहा गया कि वो दिन दूर नहीं, जब बाकी स्टूडियोज भी एनिमेशन बिजनेस में छंटनी करेंगे.
Trending Photos
Cartoon Network Shut Down: कार्टून नेटवर्क. ये शब्द जहन में आते ही ना जाने बचपन की कितनी की यादें ताजा हो जाती हैं. एक से बढ़कर एक कार्टून, जिन्होंने हमें जमकर हंसाया. जिनके अगले एपिसोड का 90 और उसके बाद के दशकों के बच्चों को भी इंतजार रहता था. लेकिन मंगलवार को अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड करने लगा, जिससे ये कयास लगने लगे कि चैनल बंद हो रहा है. हैशटैग पॉपुलर उस वक्त हुआ, जब Animation Workers Lgnited नाम के एक्स अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, Cartoon Network is Dead?!. वायरल वीडियो में यह भी कहा गया कि वो दिन दूर नहीं, जब बाकी स्टूडियोज भी एनिमेशन बिजनेस में छंटनी करेंगे.
वायरल वीडियो में किया गया ये दावा
वायरल वीडियो में बताया गया कि कैसे कार्टून नेटवर्क का दौर अब खत्म हो चुका है और बाकी स्टूडियोज भी बंद होने वाले हैं. आगे कहा गया कि रिकॉर्ड तादाद में एनिमेशन वर्कर्स बेरोजगार होने वाले हैं और पिछले एक साल में कई हो भी चुके हैं.
Cartoon Network is dead?!?!
Spread the word about what’s at stake for animation!!! Post about your favorite Cartoon Network shows using #RIPCartoonNetwork
Active members of TAG can help by filling out your survey! Today (7/8) is the last day! pic.twitter.com/dHNMvA1q0A
— Animation Workers Ignited (@AWorkersIgnited) July 8, 2024
वीडियो में दावा किया गया कि जब कोविड की पहली मार पड़ी तो एनिमेशन पूरी तरह से घर से चलने लगा. इसी कारण से यह एंटरटेनमेंट का शानदार जरिया बना और प्रोडक्शन भी बिना रोक-टोक चालू रहा. लेकिन अब स्टूडियोज प्रोजेक्ट्स रद्द कर नौकरी के लिए लोगों को आउटसोर्स कर रहे हैं. साथ ही नौकरी से लोगों को निकाला जा रहा है.'
Its sad to see the most iconic building in everybody's childhood
Rest in peace cartoon network studios.
So weird and painful to say goodbye to an iconic piece of history
Thanks for the memories
#RIPCartoonNetwork pic.twitter.com/ssKWT0ZpJw
— Sumit (@SumitHansd) July 9, 2024
वीडियो में कहा गया, 'लेकिन वे ऐसा क्यों करेंगे? लालच? बड़े स्टूडियो खर्च कम करके और कर्मचारियों में कटौती करके अपने फाइनेंस को बेहतर दिखाते हैं, और सीईओ और अधिकारी खुद की पगार बढ़वा लेते हैं. तो वे लोगों की नौकरी खाना चाहते हैं? मैं उन्हें बताऊंगा! मुझे नहीं लगता कि आप प्लास्टिक की दरांती से कुछ खास कर पाएंगे, लेकिन आप बात फैलाकर मदद कर सकते हैं.तो आप लोग किसकी तरफ हैं?'
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
सुमित नाम के एक यूजर ने लिखा, 'हर किसी ने बचपन में यह ऐतिहासिक बिल्डिंग देखी होगी. रेस्ट इन पीस कार्टून नेटवर्क स्टूडियोज. इतिहास के ऐसे अनोखे हिस्से को गुडबाय कहना बहुत ज्यादा दर्दभरा है. यादों के लिए शुक्रिया.'
@reddcinema नाम के यूजर ने कहा, 'यह एक सदी का अंत है. आधिकारिक रूप से कार्टून नेटवर्क बंद हो गया है. '
It is really end of era on the iconic childhood memories in Cartoon Network
#RIPCartoonNetwork pic.twitter.com/nm6j49V0mn— Ghosty (@BipolarGhosty) July 9, 2024