लंदन जा रही फ्लाइट, पाकिस्तान की ओर मुड़ी तो राखी सावंत को आया पैनिक अटैक, बोली- खोलो गेट..
Advertisement
trendingNow12644801

लंदन जा रही फ्लाइट, पाकिस्तान की ओर मुड़ी तो राखी सावंत को आया पैनिक अटैक, बोली- खोलो गेट..

Rakhi sawant Viral Video: राखी सावंत ने फ्लाइट में हंगामा मचा दिया जब उन्हें लगा कि लंदन जा रही फ्लाइट पाकिस्तान की ओर मुड़ गई है. घबराहट में उन्होंने पैनिक अटैक का शिकार होते हुए प्लेन का गेट खोलने की मांग कर दी. क्रू मेंबर्स ने समझदारी से स्थिति संभाली और उन्हें शांत किया.

लंदन जा रही फ्लाइट, पाकिस्तान की ओर मुड़ी तो राखी सावंत को आया पैनिक अटैक, बोली- खोलो गेट..

Rakhi sawant Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने मज़ेदार अंदाज और हैरतअंगेज़ हरकतों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में फ्लाइट में उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. राखी सावंत एक इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर कर रही थीं और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने फ्लाइट को एक यादगार घटना बना दिया.

 

राखी सावंत और क्रू मेंबर की मजेदार बातचीत

वीडियो में राखी सावंत फ्लाइट में बैठी क्रू मेंबर से मजेदार बातचीत करती नजर आ रही हैं. पहले राखी कहती हैं, "अगर ट्रेन का दरवाजा खुल सकता है, तो प्लेन का क्यों नहीं?" इस पर क्रू मेंबर मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, "मैम, ये फ्लाइट है, ट्रेन नहीं." फिर वह समझाती हैं कि अगर प्लेन का दरवाजा खुलेगा, तो क्या हो सकता है. इसी बीच राखी कहती हैं, "अगर दरवाजा खुलेगा, तो लगेज का गेट भी खुल जाएगा." उनका ये अंदाज सबको हंसा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग राखी के मजेदार अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

 

एक बाक फिक से वायरल हुई राखी सांवत

राखी, जो अक्सर मजाकिया अंदाज में लोगों का मनोरंजन करती हैं, इस बार पूरी तरह से गंभीर थीं. वह जोर-जोर से बोलने लगीं, "मुझे बाहर जाने दो! ये प्लेन पाकिस्तान क्यों जा रहा है? मैं यहां मरने नहीं आई हूं." इस पर फ्लाइट के क्रू ने उन्हें शांत करने की कोशिश की.

 

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे राखी का ड्रामा बता रहा है तो कोई इसे उनकी मासूमियत का उदाहरण मान रहा है. इसके बाद राखी ने बाद में खुद भी इस घटना पर मजाकिया अंदाज में बात की और कहा, "मैंने सोचा कि मैं लंदन जा रही हूं और अचानक पाकिस्तान की बात सुनकर डर गई. लेकिन फ्लाइट में केबिन क्रू ने जिस तरह से मुझे संभाला, मैं उनकी फैन हो गई हूं."

Trending news