पोज के बहाने दुल्हन को छू रहा था फोटोग्राफर, फिर जो हुआ, उसे देख चौंक गए लोग!
Advertisement
trendingNow12653021

पोज के बहाने दुल्हन को छू रहा था फोटोग्राफर, फिर जो हुआ, उसे देख चौंक गए लोग!

Dulha Dulhan Ka Video: शादी में फोटो खिंचवाते वक्त एक फोटोग्राफर पोज के बहाने बार-बार दुल्हन को छू रहा था. पहले तो दूल्हा चुप रहा, लेकिन जब हद पार हुई तो उसने गुस्से में फोटोग्राफर के सिर पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए, जबकि दुल्हन हंसते-हंसते जमीन पर गिर पड़ी.

 

पोज के बहाने दुल्हन को छू रहा था फोटोग्राफर, फिर जो हुआ, उसे देख चौंक गए लोग!

Viral Video: शादी के मजेदार वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन ऐसा वीडियो शायद ही पहले देखा हो. यह वीडियो इतना मजेदार है कि आपको हंसते-हंसते पेट दर्द हो सकता है. इसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर फोटो खिंचवा रहे होते हैं, तभी कैमरामैन दुल्हन की तस्वीरें लेने लगता है. वह बार-बार उसे पोज करने को कहता और इसी बहाने उसे छू भी लेता है.

 

 

पोज के बहाने दुल्हन को छू रहा था फोटोग्राफर

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर तक यह तमाशा चलता रहता है, लेकिन जब कैमरामैन बार-बार दुल्हन को छूने लगता है तो दूल्हे का गुस्सा फूट पड़ता है. वह बिना देर किए कैमरामैन के टकले पर जोर से एक चमाट मार देता है. थप्पड़ इतना तेज होता है कि कैमरामैन उचक जाता है और चौंककर पीछे हट जाता है. यह नजारा देखकर दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाती और स्टेज पर ही जोर-जोर से हंसने लगती है. हंसी इतनी बढ़ जाती है कि वह हंसते-हंसते जमीन पर गिर पड़ती है, यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

वीडियो देखकर चौंक गए लोग

हो सकता है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो और सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया हो. शादी से जुड़ा यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @punjabi_industry__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है. वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी आए हैं. कुछ लोगों ने दूल्हे के इस कदम को सही बताया, जबकि कई लोग हंसी रोक नहीं पाए और एक से बढ़कर एक फनी कमेंट किए.

Trending news