McDonald's में बैठकर शख्स ने की ऐसी हरकत, देना पड़ गया 10,000 रुपये का जुर्माना
Advertisement
trendingNow11543208

McDonald's में बैठकर शख्स ने की ऐसी हरकत, देना पड़ गया 10,000 रुपये का जुर्माना

McDonald's Customer: अगर अब आप अगली बार मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) जाएं तो थोड़ा सतर्क रहिएगा क्योंकि आपको लंबा जुर्माना भरना पड़ सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों?

 

McDonald's में बैठकर शख्स ने की ऐसी हरकत, देना पड़ गया 10,000 रुपये का जुर्माना

McDonald's Fined To Customer: क्या आप भी मैकडॉनल्ड्स के मील को पसंद करते हैं? या फिर वहां जाकर घंटों बैठकर कुछ न कुछ खाते-पीते रहते हैं? अगर अब आप अगली बार मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) जाएं तो थोड़ा सतर्क रहिएगा क्योंकि आपको लंबा जुर्माना भरना पड़ सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों? तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह गए. मैकडॉनल्ड्स में फ्राइज, बर्गर, और कोक लेकर खाने-पीने वाले काफी आराम से बैठकर एन्जॉय करते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर अब आपने अगर McDonald's में बैठकर देर कर खाया-पिया तो जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

कैम्ब्रिज में एक कस्टमर को लगा जोर का झटका

कैम्ब्रिज में एक कस्टमर ने पाया कि मैकडॉनल्ड्स में डिनर की कीमत जो अक्सर काफी उचित दाम में मिल जाती है, वह किसी आम रेस्टॉरेंट की कीमत से अधिक थी. केवल एक चीज जो उसने गलत की, वह थी बहुत अधिक खाना ऑर्डर करना और मैकडॉनल्ड्स में अपनी प्लेट हटाने में बहुत अधिक समय लगा, जिसकी वजह से उसने अपने खाने के लिए भारी बिल का भुगतान करना पड़ा. शापुर मेफ्ताह (Shapour Meftah) ने कैम्ब्रिज के न्यूमार्केट रोड पर मैकडॉनल्ड्स में गया और रेस्टॉरेंट के पार्किंग में अपनी कार खड़ी की. काम के बाद वह वहां अपने भाई से मिला, खाना खाया और घर लौट आया.

पार्किंग वाले ने 90 मिनट से ज्यादा रुकने पर भेजा नोटिस

सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहा जब तक कि उन्हें मैकडॉनल्ड्स में देर रात अपनी कार पार्क करने के लिए यूके पार्किंग कंट्रोल नामक एक निजी पार्किंग फर्म से जुर्माना नोटिस मिलना शुरू नहीं हुआ. शापुर मेफ्ताह ने मीडिया को बताया, "यह बेहद ही बेकार पार्किंग थी- अब तक का सबसे महंगा मैकडॉनल्ड्स." दो अलग-अलग दिनों, 4 जनवरी और 6 जनवरी 2023 को न्यूमार्केट रोड पर मैकडॉनल्ड्स पर उनकी दो विजिट पर कंपनी ने उन्हें लगभग 10,000 रुपये जुर्माना नोटिस जारी किया. पार्किंग कंपनी ने उन्हें एक टिकट जारी किया क्योंकि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के ग्राहकों के लिए 90 मिनट की समय सीमा का उल्लंघन किया. 

बुरे फंसे शख्स ने कही ऐसी बात

मेफ्ताह ने कहा, "मैकडॉनल्ड्स के अंदर ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो कहता है कि आपके पास बैठने, खाने और जाने के लिए 90 मिनट हैं. आप अपने भोजन में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, और हमने काफी खाना ऑर्डर किया था."

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news