Blind Dates: कुछ महिलाएं पहली मुलाकात के बाद उन्हें इग्नोर कर देती थीं तो कुछ उनके प्रोफाइल को देखकर ही रिश्ता तोड़ देती थीं. उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक यूजर ने लिखा कि प्यार में इतनी जल्दी हार नहीं मानना चाहिए.
Trending Photos
Dating Agency: प्यार की तलाश में जब बार-बार नाकामी मिले तो कोई हिम्मत हार सकता है. लेकिन जापान के एक शख्स ने इसे अपनी ताकत बना लिया. करीब 2000 ब्लाइंड डेट्स में असफल होने के बाद 44 वर्षीय योशियो ने खुद की डेटिंग एजेंसी खोल ली ताकि दूसरों को प्यार पाने में मदद मिल सके. उनके लिए असफलताओं की यह कहानी सिर्फ एक संघर्ष नहीं बल्कि एक सीख थी जिसने उन्हें रिश्तों को बेहतर समझने और दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दी.
कम आमदनी की वजह से ठुकराए गए
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक योशियो जापान के शिजुओका प्रांत के निवासी हैं और उन्होंने साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है. आठ साल पहले उन्होंने अपना जीवनसाथी खोजने की कोशिश शुरू की और कई मैट्रिमोनियल और डेटिंग एजेंसियों से जुड़े. लेकिन चार सालों में करीब 2000 ब्लाइंड डेट्स के बावजूद उन्हें हर बार नाकामी मिली. कुछ महिलाएं पहली मुलाकात के बाद उन्हें इग्नोर कर देती थीं तो कुछ उनके प्रोफाइल को देखकर ही रिश्ता तोड़ देती थीं. उनका मानना है कि इस असफलता की सबसे बड़ी वजह उनकी कम आमदनी और माता-पिता के साथ रहना था.
कार देखकर बदला लड़की का रवैया
योशियो की सालाना आमदनी करीब 35 लाख येन लगभग 23,000 अमेरिकी डॉलर थी, जो जापान की डेटिंग एजेंसियों के न्यूनतम मानक 55 लाख येन से काफी कम थी. इस वजह से भी उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. एक बार जब उन्होंने एक महिला को चेरी ब्लॉसम पार्क में घुमाने के लिए बुलाया तो उसने उनकी छोटी कार देखकर नाक-भौं सिकोड़ ली और कहा कि मुझे तो ये ब्रांड भी नहीं पता! इसके बाद उसने पूरे डेट के दौरान दूरी बनाए रखी और फिर कभी संपर्क नहीं किया.
रिजेक्शन से मिली सीख, फिर मिला सच्चा प्यार
योशियो पहले 15 साल तक अकेले रहते थे लेकिन फिर ऑफिस के पास होने के कारण अपने माता-पिता के घर लौट आए. इससे कई महिलाओं ने उन्हें "मामा का बेटा" मान लिया और डेटिंग से इनकार कर दिया. यहां तक कि जब उन्होंने अपनी मां के साथ एक फोटो साझा की तो एक महिला ने उन्हें ब्लॉक कर दिया, जबकि दूसरी ने डेट ही कैंसिल कर दी. बार-बार ठुकराए जाने के बावजूद उन्होंने इन अनुभवों से डेटिंग स्किल्स, बातचीत करने और सही फैसले लेने की कला सीख ली. और फिर, एक डेटिंग ऐप के जरिए उन्हें अपनी जीवनसंगिनी मिली. एक साल तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली और अब उनका एक बच्चा भी है.
अब दूसरों को सिखा रहे प्यार पाने का तरीका
रिपोर्ट के मुताबिक अपनी इस रोमांचक यात्रा के बाद योशियो ने योशियो मैरिज लैबोरेटरी नाम से एक डेटिंग एजेंसी शुरू की जहां वे उन लोगों को मुफ्त काउंसलिंग देते हैं जो प्यार और शादी में मुश्किलें झेल रहे हैं. उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक यूजर ने लिखा कि प्यार में इतनी जल्दी हार मत मानो! असफलताओं से ही सीख मिलती है और सही व्यक्ति की पहचान होती है.