Girlfriend बनाने के लिए शख्स ने लंबाई बढ़वाई, सर्जरी में 66 लाख खर्च कर दिए..ऐसी हालत हो गई
Advertisement
trendingNow11751399

Girlfriend बनाने के लिए शख्स ने लंबाई बढ़वाई, सर्जरी में 66 लाख खर्च कर दिए..ऐसी हालत हो गई

Limb Llengthening: यह कोई पहला मामला नहीं है जब लंबाई बढ़ाने के लिए किसी ने इस तरह की सर्जरी कराई है. कुछ समय पहले अमेरिका के एक शख्स ने करोड़ों रुपए खर्च करके ऐसी ही सर्जरी कराई थी. 68 साल के इस शख्स ने डॉक्टरों से संपर्क किया तो यह तय हुआ कि जांघ की सर्जरी कराई जाएगी. लेकिन मामले में एक गड़बड़ी हुई. 

Girlfriend बनाने के लिए शख्स ने लंबाई बढ़वाई, सर्जरी में 66 लाख खर्च कर दिए..ऐसी हालत हो गई

Surgery For Height: आए दिन ऐसा होता है जब मेडिकल साइंस की दुनिया लोगों को हैरान कर देती है. हालांकि यह बात सही है कि मेडिकल साइंस के सहारे बहुत सी असंभव चीजें संभव दिखने लगती हैं. इसी कड़ी में अब एक नया ट्रेंड भी शुरू हो गया है. लोग अपने शरीर की हाइट बढ़ाने के लिए भी मेडिकल साइंस का सहारा लेते हैं. इसी कड़ी में जॉर्जिया के एक शख्स ने लंबा होने के लिए अपने पैरों की सर्जरी करा ली. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना जॉर्जिया के रहने वाले 27 वर्षीय डेनजेल सिगर्स से जुडी हुई है. शख्स ने कई बार गर्लफ्रेंड बनाने की कोशिश की लेकिन कम लंबाई के चलते ऐसा नहीं हो पाया था. आखिरकार शख्स ने 66 लाख रुपए खर्च करके अपनी लंबाई बढ़ाने की फैसला किया. पहले सिगर्स की लंबाई 5 फीट 5 इंच थी, लेकिन फिर सर्जरी के बाद उन्होंने अपनी लंबाई 6 फीट तक करवा ली है. 

उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए काफी गंभीर थे, जिसके लिए उन्होंने इस बारे में इंटरनेट पर काफी सर्च किया. इस दौरान उन्हें एक ऐसी सर्जरी के बारे में पता चला, जिससे लंबाई को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी छोटी हाइट की वजह से लड़कियां उन्हें खूब चिढ़ाती थीं, उनका मजाक उड़ाती थीं. वो उनके साथ ऐसे पेश आती थीं, जैसे कि वो कोई बच्चे हों. यहां तक कि लड़कियां उनकी हाइट की वजह से ही उन्हें रिजेक्ट भी कर देती थीं. 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब लंबाई बढ़ाने के लिए किसी ने इस तरह की सर्जरी कराई है. कुछ समय पहले अमेरिका के एक शख्स ने करोड़ों रुपए खर्च करके ऐसी ही सर्जरी कराई थी. 68 साल के इस शख्स ने डॉक्टरों से संपर्क किया तो यह तय हुआ कि जांघ की सर्जरी कराई जाएगी. लेकिन मामले में एक गड़बड़ी हुई कि शख्स की उम्र काफी थी. यह सफल भी नहीं हुई और उसे चलने में काफी दिक्कत होने लगी जो सही नहीं हुई थी.

Trending news