2050 में जी रहा कोरिया: बस स्टॉप के अंदर की सुविधाएं देख यूजर बोले- बस स्टॉप है या मिनी हाउस?
Advertisement
trendingNow12596273

2050 में जी रहा कोरिया: बस स्टॉप के अंदर की सुविधाएं देख यूजर बोले- बस स्टॉप है या मिनी हाउस?

Korea bus stop viral video:  नीलसन (@sochourner) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर, जो साउथ कोरिया के रहने वाले हैं, अक्सर वहां से जुड़े रोचक और अनोखे वीडियोज शेयर करते रहते हैं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कोरिया के हाई-टेक बस स्टॉप दिखाए. 

2050 में जी रहा कोरिया: बस स्टॉप के अंदर की सुविधाएं देख यूजर बोले- बस स्टॉप है या मिनी हाउस?

korean viral news: भारत के बस स्टॉप तो आप सभी ने देखे होंगे जहां अक्सर पान की पीक, टूटी-फूटी कुर्सियां और गंदगी नजर आती है. ये स्थिति सिर्फ भारत ही नहीं, कई और देशों में भी देखने को मिलती है, लेकिन जब बात साउथ कोरिया के बस स्टॉप की आती है तो नजारा बिल्कुल अलग होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कोरिया के बस स्टॉप का वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. ये बस स्टॉप इतने आधुनिक और हाई-टेक हैं कि कोई भी एक बार इनके अंदर जाए तो बाहर निकलने का मन ही नहीं करेगा. वीडियो देखकर यकीन मानिए, आप भी इन बस स्टॉप्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

नीलसन (@sochourner) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर जो साउथ कोरिया के रहने वाले हैं, अक्सर वहां से जुड़े रोचक और अनोखे वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. इन दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कोरिया के बस स्टॉप दिखाए. बाहर से देखने पर ये बस स्टॉप आपको साधारण कांच के बने हुए नजर आएंगे, लेकिन जैसे ही नीलसन इसके अंदर गए. इस बस स्टॉप का असली जादू सामने आया. वीडियो में यह हाई-टेक और सुविधाओं से लैस बस स्टॉप देखकर लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: हाथ है या हथौड़ा? शख्स के सामने सनी देओल के ढाई किलो के हाथ भी छोटे, देखें वायरल वीडियो
 

कोरिया के बस स्टॉप की लग्ज़री सुविधाएं 

बस स्टॉप के अंदर यात्रियों के लिए कई शानदार सुविधाएं दी गई हैं जो बेहद काम की हैं. सबसे पहले यहां एसी लगा है जो गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म हवा देता है. इसके साथ फ्री वाईफाई की सुविधा भी मौजूद है और यहां वायरलेस फोन चार्जर और गर्म होने वाली बेंच हैं, जिनमें चार्जिंग की सुविधा भी है. बस का शेड्यूल मॉनिटर पर दिखता है और लाइव बस ट्रैकिंग भी स्क्रीन पर नजर आती रहती है ताकि आपकी बस मिस न हो. सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर भी लगा है, जिससे बस स्टॉप पर नजर रखी जाती है. इमरजेंसी के लिए एक बेल बटन है, जिसे परेशानी होने पर दबाया जा सकता है, जैसे अगर कोई पीछा कर रहा हो. इसके अलावा दिल का दौरा पड़ने जैसी आपात स्थिति के लिए एईडी मशीन भी यहां मौजूद है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nelson (@sochourner)

बस स्टॉप के अंदर की सुविधाएं देखकर रह जाएंगे दंग!

इस वीडियो को अब तक 36 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं, 2 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "भारत में यह बस स्टॉप नहीं, बल्कि लोगों के लिए मुफ्त का घर बन जाएगा." दूसरे ने कहा, "यह वाकई कमाल का है, बाकी देशों को भी ऐसा कुछ बनाना चाहिए." एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "इसे बस स्टॉप नहीं, मिनी हाउस कहना चाहिए." वहीं, एक ने कहा, "कोरिया तो जैसे 2050 में जी रहा है." ये कमेंट्स दिखाते हैं कि लोगों ने कोरिया के इस हाई-टेक बस स्टॉप को कितना पसंद किया है.

Trending news