Indian Air Force: इन हेलीकॉप्टर्स को हाथी का रूप दिया गया था, जो देखने में ऐसे लगते थे जैसे हाथी आसमान में उड़ रहे हों. ये 1970 के दशक के हेलीकॉप्टर्स थे, जिनका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने किया था। इन अनोखे डिज़ाइन वाले हेलीकॉप्टर्स ने उस समय की परेड और अन्य खास मौकों पर लोगों का ध्यान खींचा.
Trending Photos
Elephant Helicopter: भारतीय सेना का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में शामिल है. जांबाज सैनिक, आधुनिक तकनीक से लैस हथियार और मिसाइलें देश की सबसे बड़ी ताकत हैं. चाहे जमीन हो, आसमान हो या समुद्र, भारतीय सेना के जांबाज सैनिक किसी भी दुश्मन को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी सेना से जुड़ी चीजें अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिनमें उनकी बेजोड़ ताकत का प्रदर्शन देखने को मिलता है. वहीं, कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें भी वायरल हो जाती हैं, जो लोगों को चौंका देती हैं. इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय वायुसेना के अनोखे हेलीकॉप्टर्स नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
1970 के अनोखे हेलीकॉप्टर की तस्वीरें देखकर चौंक गए लोग
इन हेलीकॉप्टर्स को हाथी की तरह सजाया गया था, जो देखने में ऐसे लगते थे जैसे आसमान में हाथी उड़ रहे हों. ये 1970 के दशक के हेलीकॉप्टर्स हैं, जिनका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना ने किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्हें ‘भारत का डांसिंग हेलीकॉप्टर’ कहा जाता था. उस दौर में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर इन ‘उड़ते हाथियों’ ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. हालांकि, बहुत से लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन हाल ही में जब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई और वे इनके बारे में जानने को उत्सुक हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
इन तस्वीरों को ट्विटर पर 'Lost in history' नाम की आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन में बताया गया है कि ये 1970 के दशक के भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स हैं. इस पोस्ट को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने इन हेलीकॉप्टर्स को 'फ्लाइंग एलिफेंट' यानी 'उड़ता हाथी' कहा, तो किसी ने मजाक में लिखा कि हमें 2025 में इसकी जरूरत है. वहीं, कुछ यूजर्स ने बताया कि ये हेलीकॉप्टर्स परेड के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए थे.
कभी चेतक को मछली जैसा बनाया गया
चेतक हेलीकॉप्टरों को सालों से अलग-अलग जानवरों का रूप दिया गया है. इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें दिखाती हैं कि ये हेलीकॉप्टर अन्य कार्यक्रमों में इस्तेमाल हुए थे. एक तस्वीर में चेतक को मछली जैसा बनाया गया, जबकि 1993 में इन्हें मॉरीशस के राष्ट्रीय पक्षी डोडो का रूप दिया गया, जब ये मॉरीशस पुलिस बल को बेचे गए. हाथी जैसे दिखने वाले चेतक की तस्वीरें भी मशहूर हैं, जिन्हें देखकर कुछ लोगों ने इन्हें "डांस करने वाले हेलीकॉप्टर" कहते हैं.