Trending Photos
Wedding Video: किसी भी शादी में मेहमान खुशी का जश्न मनाने के लिए डांस करना पसंद करते हैं. डीजे फ्लोर पर मन पसंद गाने पर अपने डांसिंग मूव्स से लोगों को दीवाना कर देते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने अजीबोगरीब डांस के लिए मशहूर होते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो शादी वाले डांस स्टेप्स से लोगों के बीच छा जाते हैं. एक शादी में मेहमानों द्वारा किए जाने वाले डांस को देखकर सोच में पड़ गए, क्योंकि डांस फ्लोर तो छोड़िए मेहमान खाने के स्टॉल से लेकर हर जगह नाचकर उधम मचा रहे थे. इतना ही नहीं, मेहमानों ने तो हाथ में बर्तन लेकर पीटना शुरू कर दिया और यह देखकर बाकी मेहमानों के होश फाख्ता हो गए. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
शादी में डिनर प्लेट-बर्तन पीटने लगे मेहमान
एक वेडिंग वेन्यू पर एक गाने पर डांस करते हुए मेहमानों के एक ग्रुप को कुर्सियों और खाली बर्तनों को पीटते हुए देखा जा सकता है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अंकित नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक छोटी क्लिप को शेयर किया, जिसे कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में कुछ मेहमान डिनर एरिया में बर्तनों को लेकर हाथ से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे एक एनर्जेटिक गाने पर डांस करते और खाली बर्तनों व कुर्सियों को पीटकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
Girls :- yha jyade instruments nhi baj rhe hai dance nhi karungi
Meanwhile Boys :- pic.twitter.com/JN3DbHiGdl
— Ankit 8 (@imoriginalankit) December 6, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद आए ऐसे रिएक्शन
वायरल होने वाले इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'गर्ल्स- यहां ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स नहीं बज रहे हैं. मैं डांस नहीं करूंगी. इस बीच, बॉयज- (नीचे वीडियो के जरिए दिया गया जवाब)'. वीडियो कहां शूट किया गया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को बेहद ही मजेदार पाया और फिर कमेंट बॉक्स में मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि कुछ ड्रिंक के बाद जनरेटर की आवाज पर लड़के भी डांस कर सकते हैं. वहीं दूसरे ने कहा कि लड़कों के ग्रुप ने दुल्हन पक्ष पर बिल बढ़ा दिया. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'देसी वाइब ही अलग है.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं