Dulha Dulhan Viral Video: विंटर वेडिंग सीजन में एक दूल्हे का शायरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी ससुराल में बैठकर शायरी पर शायरी सुनाता है और उसकी मजेदार शायरी सुनकर सभी लोग हंसते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Groom Shayari Viral Video: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन को सलीके और तहजीब से रहना चाहिए, क्योंकि सभी मेहमानों की नजर उन्हीं पर होती है. कोई भी बेवकूफी जिंदगीभर भारी पड़ सकती है. लेकिन शादी के वायरल वीडियो अक्सर इसके उलट होते हैं. कहीं जयमाला पर दूल्हा-दुल्हन में कलेश हो रहा होता है तो कहीं खाना खिलाने की जिद में झगड़ा हो रहा होता है. अब एक विंटर वेडिंग सीजन का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी ही ससुराल में दुल्हन के पास बैठकर शायरी पर शायरी सुना रहा है. यह वीडियो लोगों को खूब हंसी दे रहा है.
क्रीम शेरवानी पहने दूल्हा ससुरालवालों और अपनी दुल्हन से घिरा हुआ बैठा था और जब उसने शायरी सुनानी शुरू की, तो सबके चेहरे पर लंबी मुस्कान आ गई. दूल्हे की पहली शायरी थी, "छन पकाई, छन पकाई, छन पकेगी की हल्दी, फेरे हो गए हैं, विदा कीजिए जल्दी." दूसरी शायरी में दूल्हा ने कहा, "छन पकाई, छन पकाई, छन के ऊपर जीरा, बेटी आपकी सोना है, दामाद आपका हीरा." तीसरी शायरी में दूल्हा अपनी सास से कहता है, "छन के ऊपर धूल, बेटी आपकी ऐसे रखेंगे जैसे गुलाब का फूल." दूल्हे की शायरी सुनकर उसकी दुल्हन भी जोर-जोर से हंसती नजर आई. इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स भी सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा, "शादी में यह पार्ट मेरा सबसे फेवरेट होता है." दूसरा यूजर मजाक करते हुए कहता है, "आज यह जितना खुश हो रहा है, कल उतना ही रोने वाला है." तीसरा यूजर दूल्हे की शायरी को देखकर कहता है, "इस तरह के दूल्हे कहां मिलते हैं?" चौथा यूजर कहता है, "भाई खुद की शादी में इतना नहीं बोलना चाहिए." एक और यूजर लिखता है, "इनकी जोड़ी सदा सलामत रहे." इसके अलावा, कई लोगों ने वीडियो पर लाफिंग और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.