Desi Jugaad: पति ने लाइटर को चूल्हे पर गरम करके बीबी की बनाई हेयरस्टाइल, जुगाड़ देख दंग हुए लोग
Advertisement
trendingNow11880252

Desi Jugaad: पति ने लाइटर को चूल्हे पर गरम करके बीबी की बनाई हेयरस्टाइल, जुगाड़ देख दंग हुए लोग

Desi Jugaad Hair Dressing: वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी ने एक महिला के बालों को कर्ल करने के लिए इसी तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल किया. एक पति अपनी पत्नी के बालों को कर्ल करने के लिए एक हैरान करने वाली किचन का आइटम यूज करता है.

 

Desi Jugaad: पति ने लाइटर को चूल्हे पर गरम करके बीबी की बनाई हेयरस्टाइल, जुगाड़ देख दंग हुए लोग

Desi Jugaad Video: जब स्टाइलिंग टूल्स उपलब्ध नहीं होते हैं तो हममें से ज्यादातर लोग अपने बालों को कर्ल करने या सीधा करने के लिए चिमटा या इस्त्री जैसे जुगाड़ के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी ने एक महिला के बालों को कर्ल करने के लिए इसी तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल किया. एक पति अपनी पत्नी के बालों को कर्ल करने के लिए एक हैरान करने वाली किचन का आइटम यूज करता है- और वह है एक गैस लाइटर. जैसा कि आप वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे देसी जुगाड़ का यूज करके उसने अपनी पत्नी की बालों को स्टाइलिश बनाया.

धांसू देसी जुगाड़ ने पत्नी को किया खुशी

@madan_chikna नाम के हैंडलर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "यह रील मेरी पत्नी को दिखाई और उसने कहा कि ये तो कुछ भी नहीं है और इसी तरह के पांच उदाहरण दिए कि हम इसे और तरह से कैसे कर सकते हैं." वीडियो की शुरुआत में एक आदमी को गैस लाइटर को आंच पर गर्म करते हुए दिखाया गया है. एक बार जब यह गर्म हो जाता है, तो वह महिला के बालों के एक हिस्से को इसके चारों ओर घुमाता है और कुछ सेकंड तक इंतजार करता है. फिर वह लाइटर हटाता है, और महिला के बाल पूरी तरह से घुंघराले दिखाई देते हैं.

 

 

वीडियो पर लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

वीडियो 15 सितंबर को शेयर किया गया था. तब से इसे करीब 50 हजार बार देखा जा चुका है. शेयर को ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं. इस जुगाड़ वीडियो पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, "जब मैं बच्चा था तो मेरी मासी और अन्य महिलाएं अपने बालों को सीधा करने के लिए इस्त्री करती थीं और बालों को कर्ल करने के लिए चिमटे का उपयोग करती थीं!" एक अन्य ने लिखा, "मैंने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसकी सहेली को अपने बालों को सीधा करने के लिए रूमाल से गर्म लोहे का इस्तेमाल करते देखा है." एक तीसरे ने लिखा, “टिफिन बॉक्स में गरम पानी रख के भी बाल स्ट्रेट कर लेते हैं और चिमटे से भी कर्ल बन जाते हैं."

Trending news