VIRAL VIDEO: वाशिंगटन डीसी में एक हिरण बर्फ से जमी नदी में फंस गया था, जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को बहुत मेहनत करनी पड़ी. पोटोमैक नदी में बर्फ में फंसे उस हिरण को निकालने के लिए बर्फ काटने वाली मशीन का इस्तेमाल किया गया.
Trending Photos
TRENDING VIDEO: अमेरिकी एनिमल रेस्क्यू टीम को उस वक्त बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब उन्हें बर्फ से जमी नदी से एक हिरण को बचाना था. वाशिंगटन डीसी में, पशु बचाव दल ने पुलिस और अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर पोटोमैक नदी में फंसे हिरण को बाहर निकाला. इसके लिए उन्होंने बर्फ काटने वाली मशीन का इस्तेमाल किया और हिरण तक पहुंचे. हिरण बर्फ में फंसा था और थक चुका था. इस बचाव ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 1970 में ऐसे भी दिखते थे Indian Air Force के हेलीकॉप्टर, 'उड़ते हाथी' की तस्वीर हुई वायरल
बर्फीले ठंड में हिरण को बचाने में जुटी बचाव टीम
ब्रांडीवाइन वैली एसपीसीए ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ब्रिज के पास ठंडी नदी में एक हिरण फंसा हुआ था, जिसके बारे में कई कॉल आई थीं. वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के हार्बर पेट्रोल और डीसी फायर और ईएमएस के फायरबोट चालक दल को मदद के लिए बुलाया गया. बचाव दल ने फंसे हुए हिरण तक पहुंचने के लिए होवरक्राफ्ट नाव का इस्तेमाल किया, ताकि वे उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल सकें.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
एसपीसीए ने बताया कि ठंडे तापमान और बर्फीली परिस्थितियां बचाव कार्य को बहुत मुश्किल बना रही थीं, लेकिन टीम के सदस्यों ने मिलकर कड़ी मेहनत की. उन्होंने आखिरकार हिरण को सुरक्षित रूप से बर्फ से बाहर निकाला और जमीन पर लाकर उसे राहत दी. इसके बाद हिरण ने अपने पैरों को जमाया और भाग गया. एसपीसीए ने इस साहसिक कार्य की सराहना की और टीम की बहादुरी की तारीफ की.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "इस हिरण को कोई समझाओ कि जब चलना नहीं आता तो ऐसी जगहों पर जाता क्यों है." वहीं दूसरे यूजर ने बचाव दल की तारीफ करते हुए लिखा, "बचाव दल का बहुत-बहुत धन्यवाद." एक और यूजर ने लिखा, "बेचारा हिरण, वक्त पर नहीं आते तो मर सकता था." इस वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं.