Watch: नाच देखते-देखते हुआ प्यार, तो स्टेज पर चढ़कर भर दी मांग, देखें वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow12644697

Watch: नाच देखते-देखते हुआ प्यार, तो स्टेज पर चढ़कर भर दी मांग, देखें वायरल वीडियो

Bihar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक आर्केस्ट्रा में नाचने वाली डांसर की मांग भरते हुए नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में डांस के दौरान दोनों को प्यार हो गया और वहीं स्टेज पर उन्होंने शादी का फैसला कर लिया.

Watch: नाच देखते-देखते हुआ प्यार, तो स्टेज पर चढ़कर भर दी मांग, देखें वायरल वीडियो

Man Marries Orchestra Dancer Viral Video: प्यार के मामले में इंसान कोई भी बंधन तोड़ने को तैयार हो जाता है. जब दिल किसी पर आ जाता है, तो बस वही शख्स दुनिया का सबसे खास बन जाता है. उसके साथ रहने के लिए लोग घर-परिवार, समाज और रीति-रिवाज की परवाह भी नहीं करते. खासकर बिहार जैसे राज्यों में जहां शादी को परिवार की प्रतिष्ठा से जोड़ा जाता है, वहां इस तरह के मामले चौंकाने वाले हो सकते हैं. शादी से पहले परिवार वाले लड़की और उसके घरवालों की पूरी छानबीन करते हैं. लेकिन जब प्यार सच्चा हो, तो इन सारी परंपराओं और नियमों को प्रेमी जोड़े पीछे छोड़ देते हैं.

 

आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़कर भर दी मांग

हाल ही बिहार में एक शादी समारोह के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अपने दोस्त की शादी में आए एक युवक ने वहां डांस कर रही आर्केस्ट्रा डांसर पर अपना दिल हार बैठा. शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह समारोह एक अनोखी शादी का गवाह बनेगा. डांस करती डांसर को देखते-देखते युवक इतना मंत्रमुग्ध हो गया कि वह खुद को रोक नहीं सका. स्टेज पर चढ़कर उसने सबके सामने डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना जीवनसाथी बना लिया. इस घटना ने शादी में मौजूद सभी मेहमानों को चौंका दिया. युवक का यह कदम न केवल उसके दोस्तों और परिवार के बीच चर्चा का विषय बना, बल्कि इसने प्यार की ताकत को भी एक बार फिर साबित कर दिया.

 

यह मामला बिहार का बताया जा रहा है

वायरल वीडियो बिहार के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, जहां लग्न के सीजन में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. डांस कर रही लड़की को देखते ही युवक को पहली नजर में प्यार हो गया. बिना सोचे-समझे, वह स्टेज पर चढ़ गया और अपने साथ लाए सिंदूर से वहीं लड़की की मांग भर दी.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ziddi_boy_848105 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उसके मां-बाप के बारे में मैं सोच रहा हूं. घर पर जाने के बाद क्या सीन होगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा भाई, अच्छे से रखना."

Trending news