अनोखी श्रद्धांजलि: शोक सभा में बार गर्ल ने किया डांस, Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12600061

अनोखी श्रद्धांजलि: शोक सभा में बार गर्ल ने किया डांस, Video हुआ वायरल

Trending Video: शोक सभा में बार गर्ल का डांस सुनने में अजीब लगता है, लेकिन कई लोग इसे अपने रीति-रिवाज या संस्कृति का हिस्सा मान चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शोक सभा के दौरान बार गर्ल को डांस करते हुए देखा जा सकता है.

अनोखी श्रद्धांजलि: शोक सभा में बार गर्ल ने किया डांस, Video हुआ वायरल

Viral Video: आजकल लोग खुशी के मौके पर नाच-गाने का आयोजन करते हैं, लेकिन अब भारत में एक नई परंपरा देखने को मिल रही है. लोग अब अपने प्रियजनों की मृत्यु के बाद भी रंगीन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. शोक सभा में सिर्फ खाना-पीना ही नहीं, बल्कि DJ की धुन पर बार गर्ल्स का डांस भी दिखाया जा रहा है. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शोक सभा के दौरान बार गर्ल्स नाचते हुए नजर आ रही हैं.

श्रद्धांजलि देने का अंदाज देख चौंक गए लोग

वीडियो में एक परिवार ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है, जिसमें मेहमान मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. सभा के स्टेज पर श्रद्धांजलि का पोस्टर और मृतकों की तस्वीरें लगी हैं. इस दौरान बार गर्ल बॉलीवुड गाने "ले ले लेले मजा ले" पर डांस करती नजर आ रही है. वह अपने कमर के लचकते हुए डांस से माहौल को गरम कर रही है. स्टेज के सामने मेहमान बैठे हैं और बार गर्ल के इस डांस का आनंद ले रहे हैं. यह दृश्य शोक सभा के माहौल से बिलकुल अलग है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ghantaa (@ghantaa)

वीडियो देखकर कमेंट कर रह हेैं लोग

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ghantaa नामक पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है. वीडियो पर यूज़र्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा डांस देखकर तो मरने वालों की आत्मा ही तृप्त हो गई होगी." दूसरे ने लिखा, "कैसे लोग हैं, कैसे उनके संस्कार हैं, ना जाने कैसा वो शहर होगा जहां ये सब होता है. कलयुग घोर कलयुग." वहीं, तीसरे ने कमेंट में लिखा, "ये श्रद्धांजलि कम रंगारंग कार्यक्रम ज्यादा लग रहा है."

Trending news