Bride Groom Giant Balloon Entry Viral Video: शादी में गुब्बारे बने मुसीबत, जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जा रहे थे, तब बाराती गुब्बारे लूटने के चक्कर में उन पर कूद पड़े. इस अफरा-तफरी में दुल्हन गिरते-गिरते बची, और दूल्हा हक्का-बक्का हो गया. वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए.
Trending Photos
Wedding Viral Video: आजकल की शादियों में कुछ अलग करने की होड़ बढ़ गई है और इस वजह से कई बार चीजें अतरंगी हो जाती हैं, जिससे शादी का मजा खराब हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिला, जहां दूल्हे की सांसे थम जाती हैं और दुल्हन घबराकर यह सोचने लगती है कि आखिरकार हो क्या रहा है. वीडियो में बाराती गुब्बारे लपकने के चक्कर में दूल्हे-दुल्हन के ऊपर कूद पड़े, जिससे पूरा माहौल अजीब हो गया. इस घटना ने न केवल दूल्हे का माथा सटका, बल्कि दुल्हन भी हैरान रह गई.
शादी में गुब्बारे बने मुसीबत
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे होते हैं, तभी ऊपर से उनके ऊपर गुब्बारे गिराए जाते हैं. जैसे ही गुब्बारे दोनों के ऊपर गिरते हैं, आस-पास खड़े लोग गुब्बारे लूटने के लिए उनकी तरफ कूद पड़ते हैं. इस होड़ के दौरान दूल्हा और दुल्हन को धक्का देने की कोशिश की जाती है और मामला इतना बिगड़ जाता है कि दुल्हन गिरते-गिरते बचती है. यह देखकर दूल्हा बिल्कुल हक्का-बक्का रह जाता है. इसके बाद भी लोग गुब्बारे लूटने के बाद उन्हें फोड़ने लगते हैं. इस घटना में दुल्हन काफी सहम सी जाती है, और यह दृश्य वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
वीडियो देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं
गुब्बारे लूटने के चक्कर में शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच जाती है. इस स्थिति में दूल्हा पहले तो खुद को संभालता है फिर जैसे-तैसे उसने दुल्हन को भी संभाला. इस दौरान दूल्हा पास खड़े एक आदमी पर गुस्सा भी हो जाता है, लेकिन बारातियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग लगातार गुब्बारे लूटने की कोशिश कर रहे हैं, और इस हड़बड़ी में दुल्हन को गिरने से बचाया जाता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर बहुत सारे फनी रिएक्शन आ रहे हैं, और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. यूजर्स इस वीडियो पर अपनी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं जैसे कि "यह तो शादी नहीं, गुब्बारे की लूट है!" और "दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा बाराती एक्साइटेड दिख रहे हैं."