आज एक समोसे का रेट जितना, उतने में आ जाती थी साइकिल, बिल देखकर उछल पड़े लोग!
Advertisement
trendingNow12618292

आज एक समोसे का रेट जितना, उतने में आ जाती थी साइकिल, बिल देखकर उछल पड़े लोग!

Viral  Bicycle bill photo: एक और पुराना बिल इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा में है. यह बिल 7 जनवरी 1934 का है, जिसमें एक साइकिल की कीमत 18 रुपये लिखी हुई है. उस समय 18 रुपये में एक साइकिल मिल जाती थी, जो आज के समय में लगभग असंभव सा लगता है. यह बिल देखकर लोग हैरान हो गए. 

आज एक समोसे का रेट जितना, उतने में आ जाती थी साइकिल, बिल देखकर उछल पड़े लोग!

Viral  Bicycle bill: सोशल मीडिया वाकई कमाल की जगह है, जहां रोज कुछ न कुछ दिलचस्प देखने को मिलता है. कुछ दिनों पहले 1985 के एक रेस्टोरेंट का बिल वायरल हुआ था, जिसमें शाही पनीर और दाल मखनी जैसे पकवान का कुल बिल सिर्फ 26 रुपये था. अब एक और पुराना बिल वायरल हो रहा है जो 7 जनवरी 1934 का है. यह बिल एक साइकिल का है, जिसकी कीमत सिर्फ 18 रुपये थी. आज तो इतने में साइकिल का पंचर भी नहीं बनता. इस बिल को देखकर लोगों को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भिड़े की तरह अपने पुराने दिन याद आ गए.

 

साइकिल का 91 साल पुराना बिल

फेसबुक यूजर 'संजय खरे' ने 27 नवंबर को यह तस्वीर साझा की और लिखा, "कभी 'साइकिल' मेरे दादा जी का सपना रही होगी... साइकिल के पहिए की तरह, वक्त का पहिया कितना घूम चुका है." 91 साल पुराना यह बिल कोलकाता के 'कुमुद साइकिल वर्क्स' नामक दुकान का है, जिसमें साइकिल की कीमत सिर्फ 18 रुपये दर्ज है. इस पोस्ट को अब तक करीब 666 रिएक्शन्स, 59 शेयर और 100 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने मजाक में कहा, "अब तो 18 रुपये में हेंडल का दस्ता भी नहीं आता," तो कुछ ने अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए बताया कि उनकी पहली साइकिल 300 रुपये की थी. आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट सेक्शन में बताएं.

 

fallbackजब वायरल हुआ था 1985 के रेस्टोरेंट का बिल

खाने के इस बिल की तस्वीर फेसबुक पेज Lazeez Restaurant & Hotel ने 12 अगस्त 2013 को शेयर की थी, जो अब एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. इस पोस्ट में बताया गया है कि यह बिल 20 दिसंबर 1985 का है, जिसमें शाही पनीर 8 रुपये, दाल मखनी और रायता 5 रुपये में और एक रोटी 70 पैसे में मिल रही थी. कुल बिल 26 रुपये 30 पैसे का बना था, जिसमें 2 रुपये सर्विस चार्ज भी शामिल थे. उस समय के हिसाब से यह बिल एक अच्छे रेस्टोरेंट का माना जा रहा था और आज की तुलना में तो यह काफ़ी सस्ता प्रतीत हो रहा है.

Trending news