World Tallest Buffalo: थाईलैंड के निनलानी फार्म में रहने वाला 3 साल का भैंसा "किंग कॉन्ग" अपनी 6 फीट 8 इंच की ऊंचाई के कारण दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा बन गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने वाला यह भैंसा बेहद प्यारा है, इंसानों के साथ खेलता है और केले खाना पसंद करता है.
Trending Photos
Viral News: थाईलैंड के निनलानी फार्म में रहने वाला 3 साल का भैंसा, जिसे "किंग कॉन्ग" नाम से जाना जाता है, अपनी ऊंचाई के कारण दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा बन गया है. इसकी ऊंचाई खुरों से लेकर कंधों तक 6 फीट 8 इंच है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह एक सामान्य वयस्क भैंसे से करीब 20 इंच ज्यादा लंबा है. "किंग कॉन्ग" नखोन रत्चासीमा के फार्म में रहता है और अपनी अनोखी ऊंचाई के कारण काफी चर्चा में है. यह भैंसा अपनी उम्र और आकार के कारण लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ये भी पढ़ें: रशियन से भी ज्यादा खूबसूरत है इस राज्य की लड़कियां?
यह विशाल भैंसा स्वभाव से बिल्कुल आक्रामक नहीं है. वह बहुत ही प्यारा और शांत है. उसे तालाब में पानी में मस्ती करना, स्वादिष्ट केले खाना और अपनी देखभाल करने वाले इंसानों के साथ खेलना बेहद पसंद है. उसकी सरलता और मस्तीभरा स्वभाव उसे खास बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Viral News: 80 साल के बुजुर्ग ने की 23 साल की लड़की से शादी, लव स्टोरी ने मचाई सनसनी, सोशल मीडिया मचा हड़कंप!
3 साल की उम्र में बना सबसे ऊंचा भैंसा
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, "किंग कॉन्ग" की रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई का अंदाजा उसके जन्म के समय ही फार्म के मालिक सुचार्ट बूनचारोएन को हो गया था. वह 1 अप्रैल 2021 को पैदा हुआ था. उसकी विशाल कद-काठी को देखते हुए उसका नाम "किंग कॉन्ग" रखा गया जो मशहूर फिल्मी गोरिल्ला से प्रेरित है.
उम्र 3 साल, ऊंचाई साढ़े 6 फीट, नाम है किंग कांग
चेरपट वुट्टी ने बताया कि जब किंग कॉन्ग का जन्म हुआ, तभी उसकी ऊंचाई बाकी भैंसों से ज्यादा दिखने लगी थी. वह इस सिर्फ तीन साल का है, लेकिन उसका कद और शरीर बहुत बड़ा है. चेरपट कहती हैं कि किंग कॉन्ग बड़ा होने के बावजूद बेहद प्यारा और आज्ञाकारी है. उसे लोगों के साथ खेलना, खुजलवाना और दौड़ना पसंद है. वह फार्म पर एक बड़े, ताकतवर और दोस्ताना पिल्ले जैसा है. किंग कॉन्ग का जन्म निनलानी फार्म पर हुआ था. वहीं उसके माता-पिता और कई अन्य भैंसों और घोड़ों के साथ रहते हैं.