'राष्ट्र का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी'
Advertisement
trendingNow1707006

'राष्ट्र का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी'

कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करारा हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बैक-टू-बैक दो ट्वीट किए..

'राष्ट्र का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने कांग्रेस पार्टी को जोरदार फटकार लगाते हुए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है.

  1. राहुल गांधी पर बरसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
  2. राष्ट्र के मनोबल को गिराने का काम कर रहे हैं
  3. युवराज को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'लताड़ा'

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर नड्डा का निशाना

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "राहुल गांधी ने रक्षा मामलों की स्थायी समिति की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया. राहुल गांधी लगातार राष्ट्र के मनोबल को गिराने का काम कर रहे हैं."

दरअसल, जेपी नड्डा ने बैक टू बैक दो ट्वीट किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. आपको बारी-बारी से बताते हैं कि जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में क्या-क्या लिखा.

पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी रक्षा पर स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं होते हैं. लेकिन दुख की बात है कि वह राष्ट्र का मनोबल गिराना जारी रखता है, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाता है और वह सब कुछ करता है. जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करना चाहिए."

इसके बाद दूसरे ट्वीट में नड्डा ने लिखा कि "राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से संबंधित हैं जहां तक रक्षा का संबंध है, समितियां मायने नहीं रखतीं, केवल कमीशन ही करती हैं. कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा. वास्तव में दुख है."

कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी बार-बार सेना से जुड़े मुद्दे पर सियासी रोटियां सेकने का काम करते हैं. जब देश की सभी सियासी पार्टियां देशहित और सेना के साथ खड़ी हैं, तब भी राहुल गांधी सियासी दुकान चमकाते हैं. बार-बार राफेल को लेकर अपनी जगहंसाई कराने के बाद भी राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं.

इसे भी पढ़ें: गलवान से चीन के सैनिकों का पीछे हटना शुरू! LAC पर भारत की बहुत बड़ी जीत

इसे भी पढ़ें: बैठक टालकर कुछ घंटे और PM की कुर्सी का सुख लूटना चाहते हैं ओली?

Trending news