राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने कांग्रेस को दी शिकस्त, कई राज्यों में सूपड़ा साफ
Advertisement
trendingNow1698699

राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने कांग्रेस को दी शिकस्त, कई राज्यों में सूपड़ा साफ

8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कल सम्पन्न हो गए. इनमें सबसे अधिक सीटें भाजपा के खाते में गईं. अनेक राज्यों में कांग्रेस की आपसी कलह सतह पर उभर आई.

राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने कांग्रेस को दी शिकस्त, कई राज्यों में सूपड़ा साफ

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनावों में भाजपा के आगे कांग्रेस एक बार फिर नतमस्तक हो गयी. भाजपा की कुशल रणनीति और साफ नियत के आगे कांग्रेस की कूटनीति सफल नहीं हुई. 19 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनावो में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. भाजपा ने कई ऐसी सीटें कांग्रेस से छीन ली हैं जो कभी कांग्रेस के पास थी.  19 सीटों में बीजेपी के खाते में 8 सीटें गई हैं जबकि कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को इन चुनावों में अंतर्कलह का सामना भी करना पड़ा.

  1. भाजपा ने कांग्रेस को दी शिकस्त
  2. गुजरात में तीन सीटों पर भाजपा का परचम
  3. मणिपुर में भाजपा ने कांग्रेस को चौंकाया

मध्यप्रदेश में जीते सिंधिया

कांग्रेस की तमाम रणनीतियों को ध्वस्त करते हुए भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा का चुनाव जीत गए. कमकनाथ और दिग्विजय सिंह खुद सिंधिया को चुनाव हरवाने के लिये जद्दोजहद कर रहे थे. अपने विधायकों को छिपाकर, शेष को प्रलोभन देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से बदला लेने की पूरी साजिश नाकाम ही गयी.

चुनाव जीतने के बाद सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. मध्यप्रदेश में भाजपा को तीन और कांग्रेस को केवल एक सीट ही मिल सकी. बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी चुनाव जीते हैं. यहां पर कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूलसिंह बरैया को सिर्फ 36 वोट ही मिले.

ये भी पढ़ें- भारत चीन तनाव: वायुसेना प्रमुख ने सख्त शब्दों में दी ये चेतावनी

गुजरात में तीन सीटों पर भाजपा का परचम

गुजरात में भाजपा ने राज्यसभा की तीन सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया. कांग्रेस को यहां पर केवल एक ही सीट मिली. बीजेपी उम्मीदवार अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरी अमीन चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल भी राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं. लेकिन कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी को हार का मुंह देखना पड़ा है. भरत सिंह सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेस ने अपनी ही फजीहत करवा ली है.

मणिपुर में भाजपा ने कांग्रेस को चौंकाया

आपको बता दें कि मणिपुर में कई दिनों से कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी नेता चिल्ला रहे थे कि राज्य की भाजपा सरकार अल्पमत में है लेकिन ये सब गलत साबित हुए और और राज्य की एकमात्र सीट भाजपा ने जीत ली. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है कि बीजेपी ने मणिपुर में 28 वोटों के साथ राज्यसभा की एकमात्र सीट पर कब्जा जमा लिया है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 24 वोट मिले. राम माधव ने कहा कि अब किसी को मणिपुर सरकार की स्थिरता पर कोई शक नहीं होना चाहिए.

Trending news